Highlights
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी राजस्थान चुनाव में हुंकार भरने के लिए प्रदेश के दौरे करने जा रही हैं। राजनीति की बुआ मायावती बसपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए 17 नवंबर को राजस्थान आ रही हैं।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अब और रोचक होता जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे के बाद अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की भी राजस्थान में एंट्री होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) भी राजस्थान चुनाव में हुंकार भरने के लिए प्रदेश के दौरे करने जा रही हैं।
राजनीति में बुआ के नाम से चर्चित मायावती बसपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए 17 नवंबर को राजस्थान आ रही हैं।
8 ताबड़तोड़ जनसभाएं
अपने इस सियासी दौरे के दौरान बुआ यहां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 8 ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगी।
मायावती के राजस्थान दौरे को लेकर बसपा मुख्य कार्यालय से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जानकारी देते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का राजस्थान दौरा चार दिन का होगा।
मायावती 17 नवंबर को राजस्थान आएंगी और 20 नवंबर तक दौरे पर रहेंगी।
इन चार दिनों के दौरान वे कुल आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
ऐसे में उनका प्रत्येक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
अब उनकी जनसभाओं को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी और कार्यकर्ता राजस्थान में जुट गए हैं।
60 सीटों पर रहेगा ज्यादा फोकस
बसपा प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने बताया कि राजस्थान में पार्टी सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन ख़ास फोकस 60 सीटों पर रहेगा।
बाबा ने कहा कि पूर्व के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने दो बार हमारे छह-छह विधायकों को खरीदकर नुकसान पहुंचाया, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।