Rajasthan : बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तय समय सीमा में पूर्ण करें-जालोर प्रभारी मंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए अधिकारी योजनाबद्ध रूप से कार्य करें -मुख्य सचेतक

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तय समय सीमा में पूर्ण करें-जालोर प्रभारी मंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए अधिकारी योजनाबद्ध रूप से कार्य करें -मुख्य सचेतक
Ad

Highlights

प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने गुरूवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करें

जयपुर । जालोर जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने गुरूवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की बिन्दुवार चर्चा करते हुए अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने बजट घोषणा 2024-25 में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, अमृत 2.0 कार्यक्रम, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, भाद्राजून में डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय की स्थापना, भीनमाल चिकित्सालय का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, एनएच-325 से बिठुड़ा-चांदराई सड़क निर्माण व जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने, आहोर महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत कर नवीन संकाय खोलने, जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास खोलने, भूति पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नोरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, भाद्राजून में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने एवं सायला को नगरीय इकाई में गठन के संबंध में की गई घोषणाओं के संबंध में प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी योजनाबद्ध रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। 


प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा व जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणा 2024-25 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

Must Read: प्रदेश में बीजेपी 135 सीटें जीतेगी, बोले प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :