परीक्षा में धरे गए मुन्ना भाई और सर्किट: बीएससी नर्सिंग परीक्षा में ब्लूटूथ लगाकर कर रहे थे नकल

बीएससी नर्सिंग परीक्षा में ब्लूटूथ लगाकर कर रहे थे नकल
Ad

Highlights

बाड़मेर राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए मुन्ना भाई और सर्किट को पकड़ा है।

बाड़मेर | BSC Nursing Exam : राजस्थान परीक्षाओं को लेकर पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार खुद इन परीक्षाओं में हो रही गफलत, पेपर लीक जैसी घटनाओं से चिंतित नजर आ रहे है। 

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इन सब के बीच अब परीक्षा में मुन्ना भाई और सर्किट की कारस्तानी सामने आई है। 

बाड़मेर राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए मुन्ना भाई और सर्किट को पकड़ा है।

जी हां,  कॉलेज प्रशासन ने ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गए दो परीक्षार्थियों को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया है।

कोतवाली थाने में दोनों ही परीक्षार्थियों के खिलाफ कॉलेज प्राचार्य ने मामला दर्ज करवाया है।

बताया जा रहा है कि कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य लिखमाराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है कि कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं चल रही है जिसमें परीक्षा में नकल रोकथाम को लेकर औचक निरीक्षण करने पर दो परीक्षार्थी ब्लूटूथ से नकल करते हुए पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर (BSC Nursing Ist Year) में पढ़ते हैं और जिनका नाम नेमाराम और अशोक हुड्डा है।

परीक्षा के दौरान दोनों के कब्जे से कान में लगा हुआ ब्लूटूथ जब्त किया गया है। 

प्राचार्य की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाने वालों का भी पता लगाने में जुटी हुई है। आखिर कौन इस साजिश में शामिल है।

Must Read: लाल डायरी संग्राम के बीच PM Modi देने आ रहे सौगात 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :