Highlights
रक्तदान जैसे मानवीय कार्य के लिए युवा शक्ति आगे आए - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
‘रक्तशाला एप’ किया लॉन्च
जयपुर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अर्न्तमन में निहित स्व-प्रेरणा से ही रक्तदान जैसा महान कार्य किया जाता है इसीलिए रक्तदान ही महादान है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान जैसा मानवीय कार्य करने के लिए आह्वान किया।
शर्मा बुधवार को जोधपुर में निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ‘रक्तशाला एप’ लॉन्च करते हुए 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि रक्तशाला एप पर सभी जानकारियां मिलने से आमजन के बीच रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही इस ब्लड डोनेशन सेंटर ने मूर्तरूप लिया है।
समारोह में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा अभी तक विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों में सहयोग दिया जाता रहा है। अब प्रत्यक्ष रूप से रक्तदान जैसे नेक कार्य में भी इनकी उपस्थिति सराहनीय है। यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।
समारोह में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद पीपी चौधरी, राजेन्द्र गहलोत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जसवंत सिंह बिश्नोई, परमहंस रामप्रसाद स्वामी महाराज, फाउंडेशन के चेयरमैन निर्मल गहलोत एवं तरूण गहलोत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, युवा शक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।