Highlights
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बांदीकुई को जिला बनाने को लेकर दिए गए सकारात्मक आश्वासन के बाद 23 दिनों से चल रहा आमरण अनशन भी समाप्त हो गया है। अनशन पर बैठे सुरेश आसीवाल को मंत्री मुरारीलाल मीना और विधायक जीआर खटाणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्यूस पिलाया और उनका आमरण अनशन तुड़वाया।
जयपुर | राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत द्वारा नए जिले बनाने की घोषणा के बाद से जंग छिड़ी हुई है।
प्रदेश के कई जिले खुद का बंटवारा नहीं होने देना चाहते हैं तो जिन क्षेत्रों को जिले का दर्जा नहीं दिया जा रहा है वे इसे जिला बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
इसी को लेकर दौसा के बांदीकुई को भी जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जंग छेड़ रखी है और अनशन पर बैठे हैं।
जिसके चलते बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
अपनी मांग को लेकर 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि विपणन राज्य मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारीलाल मीना और बांदीकुई विधायक, भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष जीआर खटाणा ने जयपुर के सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत को बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने सीएम साब के समक्ष तथ्यात्मक रिपोर्ट रखकर बांदीकुई को जिला बनाने की पूर जोर मांग की है।
इस दौरान मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि बांदीकुई को जिला बनाने को लेकर कई सालों से मांग चली आ रही हैं।
लेकिन फिर भी बांदीकुई के साथ पक्षपात किया गया हैं, जबकि अन्य कई छोटी जगहों को जिला बनाया गया है।
सीएम ने दिया सकारात्मक आश्वासन
विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी है और बांदीकुई को जिला बनाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया है।
23 दिनों से चल रहा आमरण अनशन समाप्त
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बांदीकुई को जिला बनाने को लेकर दिए गए सकारात्मक आश्वासन के बाद 23 दिनों से चल रहा आमरण अनशन भी समाप्त हो गया है।
अनशन पर बैठे सुरेश आसीवाल को मंत्री मुरारीलाल मीना और विधायक जीआर खटाणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्यूस पिलाया और उनका आमरण अनशन तुड़वाया।
क्या बोले - विधायक जीआर खटाणा ?
जयपुर में मुख्यमंत्री गहलोत से हुई वार्ता और मिले आश्वासन के बाद विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि, संघर्ष समिति के द्वारा एक अच्छी मुहीम चलाई गई। जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए सकारात्मक आश्वसान दिया है।
इसी के साथ संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल ने सीएम गहलोत के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की बात कही है, लेकिन उनका कहना है कि जब तक बांदीकुई जिला नहीं बन जाता तब तक संघर्ष समिति का आंदोलन जारी रहेगा।