इसलिए जाना पड़ा था जनसभा में: सीएम गहलोत बोले- मेरी मौजूदगी में ही मुझ पर तंज कसते हैं पीएम मोदी

सीएम गहलोत बोले- मेरी मौजूदगी में ही मुझ पर तंज कसते हैं पीएम मोदी
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। नाथद्वारा में मंच पर एक साथ होकर दोनों ने हाथ जरूर मिलाया, लेकिन दिल नहीं मिल पाए। 

जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो 10 मई को राजस्थान का दौरा करके वापस लौट गए, लेकिन उनके द्वारा राजस्थान को दी गई सौगातों और उनके बयानों को लेकर प्रदेश में बहस और जंग छिड़ गई है। 

कांग्रेस लगातार पीएम मोदी की संबोधन में कही गई बातों को मुद्दा बनाने में लगी है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।

नाथद्वारा में मंच पर एक साथ होकर दोनों ने हाथ जरूर मिलाया, लेकिन दिल नहीं मिल पाए। 

सीएम गहलोत शुक्रवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले में कई जगहों पर ’महंगाई राहत कैंप’ में शिरकत की। 

मेरी मौजूदगी में ही मुझ पर तंज कसते हैं पीएम मोदी

इस दौरान सीएम गहलोत का मीडिया से भी सामना हुआ जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार भी किए।

ऐसे में सीएम गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गहलोत की तारीफ किए जाने के सवाल पर कहा कि, वह मेरी तारीफ कहां करते हैं मेरी मौजूदगी में ही मुझ पर तंज कसते हैं। 

प्रोटोकॉल और प्रोजेक्ट्स के लिए जाना पड़ा पीएम मोदी की सभा में

सीएम गहलोत यहीं पर शांत नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मुझे भी प्रोटोकॉल के नाते पीएम मोदी की सभा में जाना पड़ा।

मंच से जब उन्होंने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया तो यह बात सही नहीं है, लेकिन इस कार्यक्रम में कई नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स और रेलवे के प्रोजेक्ट भी थे जिसके लिए वहां मेरी मौजूदगी जरूरी थी और मुझे जाना पड़ा। 

आपको बता दें कि, 10 मई को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा पहुंचे थे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उनकी अगुवाई की थी।

इसके बाद सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के साथ नाथद्वारा मंच भरी शेयर किया था और दोनों गुफ्तगू करते दिखाई दिए थे। 

Must Read: राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का गठन, चेयरमैन बने डोटासरा, खाली हाथ रह गए सचिन

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :