Highlights
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 का खुमार अपने पूरे रंग में आ गया है। अब तो हर किसी की जुबां पर बस एक ही चर्चा है कि मुख्यमंत्री कौन होने वाला है ?
बेंगलुरू | कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 का खुमार अपने पूरे रंग में आ गया है।
अब तो हर किसी की जुबां पर बस एक ही चर्चा है कि मुख्यमंत्री कौन होने वाला है ?
कर्नाटक में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन ही दिन शेष बचे है। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है।
जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता को फिर से आगे बढ़ाने में लगी है तो वहीं, विपक्षी कांग्रेस पार्टी सत्ता पर कब्जा जमाने की फिराक में है।
ऐसे में दोनों राजनीतिक दलों का चुनावी मुकाबला और भी कड़ा हो गया है।
अब ऐसे में माहौल में लोगों के कई तहर के ओपिनियन भी सामने आ रहे हैं। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
आईए हम भी सुनते हैं जनता की जुबानी, किसकी सरकार है आनी......