कांग्रेस ने जारी की पहली सूची: कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Ad

जयपुर | Congress Candidates First List : आखिरकार कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर 33 सीटों पर से सस्पेंस खत्म कर दिया है। 

शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 33 नेताओं के नामों का खुलासा किया है। जिनमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

इस लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। पायलट को फिर से टोंक से उतारा गया है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पुरानी सीट सरदारपुरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं। 

जबकि, नाथद्वारा से सीपी जोशी तो सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को उतारा गया है। 

बता दें कि भाजपा ने भी आज अपने 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। 

कांग्रेस ने इन नेताओं को यहां से सौंपी कमान

1 विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर
2 कोलायत से भंवर सिंह भाटी
3. सादुलपुर से कृष्णा पूनिया
4 सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल
5 मंडावा से सुश्री रीता चौधरी
6 लछमनगर से गोविंद सिंह डोटासरा
7 नोहर से अमित चाचाण
8 मालवी नगर से डॉ. अर्चना शर्मा
9 सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज
10 मुंडावर- ललित कुमार यादव
11 अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली
12 सिकराय से श्रीमती ममता भूपेष
13 सवाई माधोपुर से दानिश अबरार
14 टोंक से सचिन पायलट
15 लाडनूं से मुकेश भाकर
16 डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी
17 जायल से श्रीमती मंजू देवी
18 डेगाना से विजयपाल मिर्धा
19 परबतसर से रामनिवास गवारिया
20 ओसियां से दिव्या मदेरणा
21 सरदारपुरा से अशोक गहलोत
22 हिंडोली से अशोक चांदना
23 लूणी से महेंद्र विश्नोई
24 बायतू से हरीश चौधरी
25 वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
26 डूंगरपुर से गणेश गोघरा
27 बागीदौरा से महेंद्र जीत सिंह मालवीया
28 कुशलगढ़ से रमिला खड़िया
29 प्रतापगढ़ से रामलाल मीना
30 भीम से सुदर्शन सिंह रावत
31 नाथद्वारा से सीपी जोशी
32 मांडलगढ़ से विवेक धाकड़
33 जोधपुर से मनीषा पनवार

Must Read: Ashok Gehlot सरकार पर मायावती का ट्विटर वार, राजनीतिक चाल है न्यूनतम आय गारंटी बिल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :