Highlights
गहलोत-पायलट जंग के निपटारे के बाद सभी को ये उम्मीद थी कि पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उनके समर्थकों को ये भी उम्मीद थी कि पायलट को ही प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ ...
जयपुर | राजस्थान से कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है।
इसमें सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को ही शामिल किया गया है, लेकिन इसका चेयरमैन गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है।
पायलट को चेयरमैन नहीं बनाए जाने पर गरमाया सियासी गलियारा
ऐसे में कमेटी का चेयरमैन सचिन पायलट को नहीं बनाए जाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।
गहलोत-पायलट जंग के निपटारे के बाद सभी को ये उम्मीद थी कि पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।
उनके समर्थकों को ये भी उम्मीद थी कि पायलट को ही प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पायलट एक बार फिर से खाली हाथ रह गए।
हालांकि उन्हें सीएम गहलोत के साथ कमेटी में जगह दी गई है।
इनकों बनाया गया सदस्य
कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव कमेटी में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावा जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरिश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्र जीत मालवीय समेत कुल 29 नेताओं को सदस्य बनाया है।