टोंक: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर कांग्रेस के हरीशचंद्र मीना की जीत

Ad

Highlights

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी हरीशचंद्र मीना की जीत हुई 

 देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 19 राउंड में मतगणना पूरी हुई |

टोंक | टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस (INC) प्रत्‍याशी हरीशचंद्र मीना की जीत हुई है। उन्होंने भाजपा (BJP) प्रत्याशी और लगातार 2 बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 वोटों से हराया। इस हार के साथ ही जौनापुरिया जीत की हैट्रिक (hat trick) लगाने से चूक गए।

चुनाव में हरीशचंद्र मीना को 6 लाख 23 हजार 763 वोट मिले है। वहीं सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 5 लाख 58 हजार 814 वोट मिले है। इससे पहले मतगणना (counting of votes) के अंतिम दौर में 4 EVM मशीन खराब हो गई। जिसके बाद वीवीपेट मशीन (vvpet machine) से मतों की गणना की गई।

सबसे ज्यादा मालपुरा व निवाई में हुए 20-20 राउंड

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं पर 150 राउंड में काउंटिंग (Counting) हुई। इसमें सबसे ज्यादा मालपुरा व निवाई विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 20-20 राउंड में हुई।

इसके अलावा गंगापुर की 18 राउंड में, बामनवास की 18 राउंड में, सवाई माधोपुर की 18 राउंड में, खंडार की 18 राउंड में, टोंक की 19 राउंड में, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग (Counting) 19 राउंड में मतगणना पूरी हुई।

Must Read: सत्ता की जननी संगठन और संगठन की जननी कार्यकर्ता होता है, भाजपा कार्यकर्ताओं के चहरे की चमक बता रही है अबकी बार राजस्थान इतिहास रचने वाला है - सीपी जोशी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :