Highlights
जोधपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेसवार्ता में राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा प्रहार कर दिया। इस दौरान जोशी ने बिना किसी का नाम लिए लाल डायरी को लेकर कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार रिपीट होने वाली है, लेकिन दूसरी और उनका बेटा ही सरकार डिलीट करवा रहा है।
जोधपुर | राजस्थान में लाल डायरी कांग्रेस सरकार के लिए सिर दर्द बनती जा रही है। विपक्षी पार्टी भाजपा लाल डायरी को लेकर अशोक गहलोत सरकार को जमकर घेर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी राजस्थान में हो रही चुनावी रैलियों में लगातार लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस सरकार पर प्रहार कर रहे हैं।
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल डायरी को लेकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर निशाना साध रहे हैं वहीं, गहलोत कह रहे हैं है कि कोई लाल-पीली डायरी नहीं है।
इसी बीच शनिवार को जोधपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेसवार्ता में राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा प्रहार कर दिया।
इस दौरान जोशी ने बिना किसी का नाम लिए लाल डायरी को लेकर कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार रिपीट होने वाली है, लेकिन दूसरी और उनका बेटा ही सरकार डिलीट करवा रहा है।
बेटा कह रहा है कि मेरे पिताजी रिपीट नहीं होने वाले हैं। जहां परिवार को ही उन पर विश्वास नहीं है तो जनता विश्वास कैसे करे।
सीएम गहलोत का आरोप- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक मंत्री के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र
सीएम गहलोत ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हमारे एक मंत्री के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा है, क्योंकि जब मणिपुर में आग लगी हुई थी, पूरा राज्य जल रहा था।
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यहां आकर लोगों को भड़का रहे हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि उन्हें लाल डायरी की नहीं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की चिंता है, ताकि जनता को योजनाओं का फायदा मिल सके।
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विधानसभा के सदन में लाल डायरी लहराकर हड़कंप मचा दिया था।
जिसके बाद से लाल डायरी पूरे देश की सुर्खियों में छा गई।