Highlights
रक्षामंत्री के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह को कोविड के हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चिकित्सों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाही दी है।
नई दिल्ली | Rajnath Singh Corona Positive: भारत में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण एक बार फिर से कोहराम मचाने को बेताब होता दिख रहा है।
इसी बीच कोरोना वायरस ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी चपेट में ले लिया है।
रक्षामंत्री के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनके संपर्क में आए लोगों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है।
रक्षामंत्री के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह को कोविड के हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चिकित्सों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाही दी है।
नहीं होंगे वायुसेना कमांडरों के सम्मेलन में शरीक
कोरोना से ग्रसित होने के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में होने वाले भारतीय वायुसेना कमांडरों के सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे।
देश में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिवों का मिलना जारी है। बीते 24 घंटे में देशभर में 12 हजार 591 नए कोविड-19 मामले सामने आए है। संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है।
आपको बता दें कि, इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।