ब्राह्मणों का महाकुंभ: राजस्थान में चुनावों से पहले ब्राह्मणों का शक्ति प्रदर्शन, सियासत से लेकर सामाजिक मुद्दों पर चिंतन

राजस्थान में चुनावों से पहले ब्राह्मणों का शक्ति प्रदर्शन, सियासत से लेकर सामाजिक मुद्दों पर चिंतन
Ad

Highlights

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया है।  राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज की इस महापंचायत के बड़े सियासी मायने दिखाई दे रहे हैं।

जयपुर | विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान की सियासत गरमाने लगी है। 

राजधानी जयपुर में पिछले दिनों ही पहले जाट महासभा का आयोजन हुआ और अब रविवार को ब्राह्मणों की महापंचायत हो रही है।

चुनावी साल शुरू होते ही जहां राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को  साधने की कोशिश में जुटे हैं वहीं अलग-अलग समाज के लोग भी अपनी ताकत का अहसास कराते दिख रहे हैं। 

रविवार यानि आज राजधानी के जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया है। 

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ब्राह्मण समाज की इस महापंचायत के बड़े सियासी मायने दिखाई दे रहे हैं।

इसमें देशभर से ब्राह्मण समाज के बड़े-बड़े लोग शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं। 

महापंचायत के आयोजकों के मुताबिक, ब्राह्मण महापंचायत में 2 लाख से भी अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही गई है।

इस महापंचायत में राजस्थान के अलावा हरियाणा, गुजरात, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की बात कहीं जा रही है।

ऐसे में प्रदेशभर से करीब 4 हजार छोटे-बड़े वाहनों के आने से को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। 

इस महापंचायत में समाज के भविष्य की योजनाओं पर चिंतन किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। 

कहा जा रहा है कि, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी इस  महापंचायत को संबोधित करेंगे। 

आपको बता दें कि, राजस्थान में ब्राह्मण समाज की करीब 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 

वहीं, राजस्थान में विधानसभा में 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज के ही हैं। 

ऐसे में चुनावों में ब्राह्मण समाज की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। 

Must Read: महिला टीचर के साथ भागी छात्रा को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी, पुछताछ में पता चलेगा Love Jihad या कुछ और

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :