Highlights
डीजीपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बदमाशों पर नियंत्रण के लिए नया एक्ट बनाया है। इस नए एक्ट के लागू होने से प्रभावी कार्रवाई हो सकेंगी। राजस्थान के अंदर जो गैंगस्टर्स की गैंग है, उसे पूरी तरह धवस्त किया जा चुका है।
जयपुर | राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में अपराधों में कमी आने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले साल की तुलना में इस साल महिला अपराधों के मामलों में कमी आई है।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबांधित करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने ये बातें कही।
बदमाशों पर लगाम कसने के लिए नया एक्ट
डीजीपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बदमाशों पर नियंत्रण के लिए नया एक्ट बनाया है।
इस नए एक्ट के लागू होने से प्रभावी कार्रवाई हो सकेंगी। राजस्थान के अंदर जो गैंगस्टर्स की गैंग है, उसे पूरी तरह धवस्त किया जा चुका है।
इसी के साथ जो भी वांछित बदमाश देश से बाहर उन्हें वापस लाने के प्रयास भी जारी है।
सीबीआई से इस बारे में लगातार समन्वय जारी है। अन्य राज्यों वांटेड भी देश से बाहर है। लेकिन, हम लगातार सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क में है।