टिकट मिलते ही देव दर्शन पर राजकुमारी: नवरात्र पर पूजा अर्चना के बाद दीया कुमारी के चुनावी अभियान की शुरूआत, विरोधी करते रह गए प्रदर्शन

नवरात्र पर पूजा अर्चना के बाद दीया कुमारी के चुनावी अभियान की शुरूआत, विरोधी करते रह गए प्रदर्शन
Diya Kumari
Ad

Highlights

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए जयपुर की विद्याधर नगर सीट से नरपत सिंह राजवी का टिकट काटते हुए दीया कुमारी (Diya Kumari) को टिकट दिया है। जिसके बाद से ही यहां उनको टिकट देने पर बवाल मचा हुआ है...

जयपुर | राजस्थान में भाजपा की राजकुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से टिकट मिलते ही उनकी देव-दर्शन यात्रा शुरू हो गई है। 

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए जयपुर की विद्याधर नगर सीट से नरपत सिंह राजवी का टिकट काटते हुए दीया कुमारी (Diya Kumari) को टिकट दिया है। 

जिसके बाद से ही यहां उनको टिकट देने पर बवाल मचा हुआ है, लेकिन राजसमंद सांसद दीया कुमारी इन सब से दूर अब भगवान और जनता जर्नादन के बीच पहुंचे लगी है। 

भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने नवरात्र स्थापना पर पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद रविवार से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। 

ऐसे में दीया कुमारी विद्याधर नगर के अग्रसेन सर्किल पर महाराज अग्रसेन आरती में शामिल हुईं। 

इसके बाद दीया शाम चार बजे से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर दर्शन और पूजा अर्चना भी करेंगी।

ऐसे में दीया कुमारी गणेश मंदिर तारानगर, अंबा माताजी मंदिर अंबाबाड़ी, ढेहर के बालाजी, सियाराम बाबा की बगीची अंबाबाड़ी, पापड़ के हनुमान जी, भूतेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा करने पहुंचेेंगी इसके बाद विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री राम कथा की आरती और त्रिपोलिया गेट पर अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में शामिल होंगी।

आपको बता दें कि भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद से जिन सीटों पर उम्मीदवारों का नाम कटा हैं उन सीटों पर कई नेताओं के बगावती सुर सामने आए है। 

जयपुर की झोटवाड़ा सीट से भी पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कटने के बाद से उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर रखा है। उनकी जगह सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। 

वहीं, विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट कटने और उनके समर्थकों के विरोध के बीच दीया कुमारी ने शनिवार को भी जमुवाय माता मन्दिर जाकर पूजा अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया। 

Must Read: मंत्री की कथित प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, न्याय की आस में सांसद के भाई का धरना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :