Highlights
जैसलमेर में सतीश पूनियां ने भाजपा पूर्व जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय दलपत मेघवाल के दुःखद निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को ढांढस बंधाया
जैसलमेर। भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वीरता एवं शौर्य की धरती जैसलमेर प्रवास पर महारावल चैतन्यराज सिंह के साथ आत्मीय मुलाकात कर उन्हें विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तक 'द रियल मोदी' भेंट की एवं राजस्थान सीनियर मैन्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने पर फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सतीश पूनियां ने भाजपा जिला कार्यालय जैसलमेर में पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात की, इस अवसर पर पूनियां ने कार्यालय में सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित कर सदस्यता अभियान को बूथ, मंडल स्तर तक मजबूती से पहुंचाने का आह्वान किया, जिससे पूरे प्रदेश का देशभर में सदस्यता में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन सकेगा, यह कार्य पार्टी के कार्यकर्ता अपने परिश्रम की पूंजी से संभव कर दिखाएंगे।
पूनियां की संगठन की मजबूती और जिले के विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा,विधायक छोटू सिंह भाटी,जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी,पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह,नाचना ठाकुर विक्रम सिंह ,जिला महामंत्री सवाई सिंह गोगली,जिला महामंत्री सुशील व्यास,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, मनोहर सिंह, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कादर बक्स,नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित,पदम सिंह पूनमनगर,सुरेंद्र सिंह बडोडागांव, रघुवीरसिंह मंधा इत्यादि सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जैसलमेर में सतीश पूनियां ने भाजपा पूर्व जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय दलपत मेघवाल के दुःखद निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
पूनियां ने भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय नैनू देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।