PCC चीफ के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी: गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ईडी का नोटिस, पहले सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हुए थे पेश

गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ईडी का नोटिस, पहले सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हुए थे पेश
Ad

Highlights

ईडी ने गोविंद डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को और दूसरे बेटे अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली तलब किया है। दोनों को ही अलग-अलग तारीख पर ईडी के मुख्यालय में पेश होना है। 

जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक मामले में ED की पड़ताल लगातार जारी है। 

ईडी ने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ahok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत को फेमा मामले में नोटिस देकर तलब किया था। 

अब ईडी की ओर से पेपर लीक मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के दोनों बेटों को नोटिस जारी किया गया है। 

ईडी ने गोविंद डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को और दूसरे बेटे अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली तलब किया है। 

दोनों को ही अलग-अलग तारीख पर ईडी के मुख्यालय में पेश होना है। 

पहले पिता गोविंद सिंह डोटासरा से की थी पूछताछ

आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को इस मामले को लेकर ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी।

ईडी ने डोटसरा के जयपुर और सीकर के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उनसे भी पूछताछ की थी। 

सीएम पुत्र वैभव गहलोत भी हुए थे ईडी के सामने पेश

आपको बता दें कि, ईडी का समन मिलने के बाद 30 अक्टूबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी ईडी के समक्षपेश हुए थे। 

वैभव से फेमा के उल्लंघन मामले को लेकर पूछताछ की गई थी। इससे पहले ईडी ने फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) मामले में उन्हें समन भेज दिल्ली तलब होने के लिए कहा था। 

Must Read: RPSC परीक्षा से दो महीने पहले ही कर दिया था खेल, जानें बाबूलाल कटारा, भूपेन्द्र सारण, शेरसिंह मीणा, गोपाल सिंह और विजय की रही क्या भूमिका

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :