वोटिंग से पहले ईडी का बड़ा एक्शन: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
Govind Singh Dotasra
Ad

Highlights

ईडी ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाली है। 

जयपुर |  राजस्थास में मतदान से कुछ दिन पहली प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है। 

एक बार फिर से ईडी ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra)  के घर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इसी के साथ निर्दलीय विधायक और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला (Om Prakash Hudla) के ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाली है। बताया जा रहा है कि हुडला के 7 ठिकानों पर ईडी के छापेमारी जारी है। निर्दलीय विधायक हुड़ला को हाल ही महवा से कांग्रेस की टिकट मिली है।

पेपर लीक मामले को लेकर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर ईडी की टीम डोटासरा के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची  है। 

जयपुर में पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ED फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। जयपुर में 3 और सीकर में 2 जगह पर ED की रेड चल रही है।

ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी डोटासरा के घर पर मौजूद है। 

रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी

खबरों के अनुसार, ईडी टीम पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के घर ही नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंचकर पूछताछ में जुटी है। 

गौरतबल है कि राजस्थान में पिछले साल हुए पेपर लीक मामले में ईडी की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।  

11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने पेपर लीक मामले में जयपुर सहित सीकर, दौसा और 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। 

Must Read: कंकाल में बदल गए जिंदा इंसान, बस सुनाई दी चारों और चीख-पुकार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :