Highlights
पंचारिया 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और सचेतक रहे थे। पेशे से अधिवक्ता पंचारिया सीधे—सरल राजनेता माने जाते रहे हैं और मारवाड़ में बीजेपी का एक बड़ा प्रभाव खड़ा करने में सफल रहे हैं
प्रदेश संकल्प पत्र समिति में अर्जुन मेघवाल को बतौर संयोजक शामिल किए जाने से दलित वर्ग में एक बड़ा मैसेज जाएगा
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनावों में बड़ी घोषणाएं होने लगी है। देश के विधि मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल को प्रदेश संकल्प पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। बीजेपी राजस्थान ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा करते हुए राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को संयोजक बनाया है।
बीजेपी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। फलोदी क्षेत्र के पंचारिया को यह बड़ी जिम्मेदारी देकर बीजेपी ने पश्चिम राजस्थान में एक बड़ी सेंधमारी की कोशिश की है। वहीं मूलत: फलोदी से होने के चलते वैभव गहलोत के लिए तैयार की जा रही गणित में भी कांग्रेस के लिए कैलकुलेशन गड़बड़ाएंगे। नारायण पंचारिया फिलहाल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
पंचारिया 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और सचेतक रहे थे। पेशे से अधिवक्ता पंचारिया सीधे—सरल राजनेता माने जाते रहे हैं और मारवाड़ में बीजेपी का खासकर पुष्करणा वोट बैंक में एक बड़ा प्रभाव खड़ा करने में सफल रहे हैं।
चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी के थिंक टैंक माने जाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद औंकार सिंह लखावत, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, पूर्व सूचना आयुक्त सीएम मीणा और कन्हैयालाल बैरवाल को सह संयोजक बनाया गया है।
@BJP4Rajasthan ने चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प पत्र समिति की घोषणा कर दी है। नारायण पंचारिया करेंगे चुनाव का प्रबंधन और @arjunrammeghwal करेंगे संकल्प पत्र समिति का संयोजन। @VasundharaBJP@DrKirodilalBJP@Rajendra4BJP#rajasthanelection #vasundhararaje pic.twitter.com/9yBBH113U6
— thinQ360 (@thinQ360) August 17, 2023
इस समिति में प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, नीति शोध विभाग के शंकर अग्रवाल, मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक आनन्द शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रचार—प्रसार संयोजक निर्मल शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हीरेन्द्र कौशिक, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक धनराज सोलंकी, जयपुर नगर निगम के पूर्व महापौर निर्मल नाहटा, प्रचार—प्रसार विभाग के अभिषेक रावत, मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती अपूर्वा सिंह, महिला मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती स्नेहा काम्बोज को चुनाव प्रबंधन समिति में बतौर सदस्य लिया गया है।
यह तय करेंगे प्रदेश संकल्प पत्र समिति का काम
प्रदेश संकल्प पत्र समिति में अर्जुन मेघवाल को बतौर संयोजक शामिल किए जाने से दलित वर्ग में एक बड़ा मैसेज जाएगा। साथ ही राज्यसभा के सांसद घनश्याम तिवारी, किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व विधायक और राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह, पूर्व काबीना मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी व नगर निगम समिति की चेयरमैन श्रीमती राखी राठौड़ को सह संयोजक बनाया गया है।
वहीं पूर्व मंत्री सुशील कटारा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन अध्यक्ष अशोक रामदास अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रतनलाल गाडरी, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज के अयक्ष रामगोपाल सुथार, राजस्थान धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु धोबी, केशकला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहन मोरवाल, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवासी समाज के खेमराज देसाई, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक वर्मा, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त सीएम मीणा, महिला आयोग के पूर्व चेयरमैन श्रीमती ममता शर्मा, प्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली, श्याम सेवा समिति खाटू श्याम के श्याम सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष बाल सुधार आयोग डॉ. मनन चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन सरदार जसबीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष आईएमए एसएस अग्रवाल को बतौर सदस्य लिया गया है।