कुपवाड़ा में एनकाउंटर: भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी आतंकी

भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी आतंकी
Indian Army
Ad

Highlights

सुरक्षाबलों ने भारत-पाक सीमा एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मार गिराए हैं। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इन आतंकियों को मार गिराया गया है।

कुपवाड़ा । Encounter in Kupwara :  भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बड़ी कामयाबी मिली है। 

सुरक्षाबलों ने भारत-पाक सीमा एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मार गिराए हैं।

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इन आतंकियों को मार गिराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसी को इलाके में आतंकियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था।

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। 

जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों 5 पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें कि, इससे पहले 15 जून यानि बीते गुरुवार को भी भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। 

इस दौरान सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

अधिकारियों ने बताया कि कृष्णाघाटी सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की गई है, जिसमें स्टील कोर कारतूस और पाकिस्तान में बनी दवाएं भी जब्त की गई।

दरअसल, बुधवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों पर सेना के जवानों ने गोलीबारी की।

लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकवादी हथियार और गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग निकले।

ये सब हुए बरामद

सेना के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो इस दौरान एक एके-47 राइफल, नौ मैगजीन, 438 कारतूस, चार मैगजीन के साथ दो पिस्तौल और छह ग्रेनेड समेत दो बैग मिले।

इसके अलावा कुछ कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री के साथ पाकिस्तान में बनी कुछ दवाएं भी मिली। 

Must Read: आखिरकार Rahul Gandhi को मिल ही गई नए पासपोर्ट की अनुमति, लेकिन अवधि हो गई कम

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :