Pradeep Sarkar Death: सिनेमा जगत को झटका, नहीं रहे जाने-माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार, रात को तबीयत बिगड़ी और निधन

सिनेमा जगत को झटका, नहीं रहे जाने-माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार, रात को तबीयत बिगड़ी और निधन
Pradeep Sarkar
Ad

Highlights

हिंदी और बंगाली सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मे देने वाले जाने माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। शुक्रवार शाम प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के मोक्षधाम में किया जाएगा। 

मुंबई | हिंदी और बंगाली सिनेमा को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मे देने वाले जाने माने डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

जानकारी के अनुसार, प्रदीप लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा है।

68 साल के प्रदीप सरकार की गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे आ गया।

सीरियस हालत में उन्हें  करीब 3 बजे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस मशहूर हस्ती के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता से लेकर राजनेता तक डायरेक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार शाम प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के मोक्षधाम में किया जाएगा। 

’परिणीता’ से बॉलीवुड में डब्यू
प्रदीप सरकार बंगाली सिनेमा जगत के मशहूर डॉयरेक्टर थे। उन्होंने साल 2005 में फिल्म ’परिणीता’ को निर्देशित कर बॉलीवुड में डब्यू किया था। 

इस फिल्म में संजय दत्त, विद्या बालन और सैफ अली खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन दिनों निर्देशक प्रदीप दिवगंत एक्ट्रेस प्रिया राजवंश पर बायोपिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने मनोरंजन जगत को शोक में डूबो दिया।

प्रदीप सरकार ने बॉलीवुड की ’लागा चुनरी में दाग’, ’मर्दानी’, ’लफंगे परिंदे’ जैसी कई फ़िल्मों में अपने डायरेक्शन की छाप छोड़ी। 

यहीं, नहीं बदलते समय के अनुसार, प्रदीप सरकार ने वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रखा और कई वेब सीरीज में निर्देशन  किया था।
 
यहीं नहीं प्रदीप सरकार एक जाने-माने ऐड फ़िल्ममेकर भी थे और कई बड़े पुरस्कार जीत चुके थे।

Must Read: ट्रेलर लॉन्चिंग पर सनी की आंखों से छलके आंसू तो अमीषा ने किया कुछ ऐसा

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :