Highlights
बॉलीवुड के दबंग खान की जान को खतरा है। जिसके चलते पुलिस ने उनके घर की सिक्यूरिटी को बढ़ा दिया है। आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मुंबई | लाखों दिलों की जान बॉलीवड के ’भाईजान’.... अब आ गई मुश्किल में उनकी खुद की ’जान’.....
बॉलीवुड के दबंग खान की जान को खतरा है। जिसके चलते पुलिस ने उनके घर की सिक्यूरिटी को बढ़ा दिया है। आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
रील लाइफ में अपने दुश्मनों को धमकी देने वाले सलमान खान को रियल लाइफ में जान से मारने की धमकी मिल रही है।
जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्यूरिटी बढ़ा दी है। वैसे तो सलमान के खुद के पास ही शेरा जैसे एक से बढ़कर एक बॉडीगार्ड हैं, लेकिन फिर भी ’बॉडीगार्ड’ को भी सुरक्षा की जरूरत पड़ गई है।
दरअसल, 18 मार्च को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान खान को धमकी मिली है।
जिसमें चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि, गोल्डी बरार को सलमान से बात करनी है। अगर मैटर को क्लोज करना है तो बता दे। अभी पहले से इन्फॉर्म कर रहे हैं अगली बार झटका होगा।
गोल्डी बरार का ये धमकीभरा पत्र सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को 18 मार्च को मिला था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।
मुंबई की बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लॉरेन्स बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सलमान खान की सिक्यूरिटी बढ़ा दी है।
पुलिस के जवान एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर गश्त कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी आने जाने वाले पर नजर बनाए हुए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई की चेतावनी- मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य, सलमान को मारना
आपको ये भी बताना चाहेंगे कि पिछले दिनों ही खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में सलमान खान को खुलेआम जान की धमकी दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा था कि मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है सलमान खान को मारना।
काले हिरण का मामला नहीं छोड़ रहा सलमान का पीछा
भले ही कोर्ट से सलमान खान को अब काले हिरण मर्डर केस में राहत मिल गई हो, लेकिन 1998 से चला आ रहा ये मामला अब भी सलमान का पीछा नहीं छोड़ रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण मामले में सलमान खान को समाज के मंदिर में माफी मांगने को कहा है। अगर सलमान माफी नहीं मांगते हैं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।