महिला ने लगाया गंभीर आरोप: कांग्रेस में सियासी जंग के बीच विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर FIR दर्ज

कांग्रेस में सियासी जंग के बीच विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर FIR दर्ज
Ad

Highlights

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) के खिलाफ एक महिला ने लाखों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए जयपुर के बजाजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी जंग के बीच सोमवार को एक कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है। 

जहां सचिन पायलट की आज जयपुर में हुई जनसभा में गहलोत सरकार के ही मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने सरकार को ही भ्रष्टाचारी बता डाला है। 

वहीं दूसरी ओर, पायलट गुट के माने जाने वाले विधायक पर ही धोखाधड़ी आरोप लगा है। 

दरअसल, सचिन पायलट के करीबी कह जाने वाले चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) के खिलाफ एक महिला ने लाखों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए जयपुर के बजाजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

अब इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी है। 

आपको बता दें कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी आज भी सचिन पायलट की जनसंघर्ष जनसभा में मौजूद थे और गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक, महिला कौशल्या देवी वर्मा जयपुर के झोटवाड़ा के भारतेन्दु नगर की रहने वाली हैं। 

उन्होंने विधायक सोलंकी पर 38 लाख रुपए की जमीन अपने नाम करवाने का आरोप लगाया है।

अपनी रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया है कि जयपुर के गांधीनगर स्थित अपने सरकारी आवास पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने उसको और उसके पति रमेशचंद को बुलाया। 

इसके बाद विधायक ने धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली और रजिस्ट्री के बदले राशि का भुगतान भी नहीं किया।

धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद महिला ने डीसीपी ईस्ट को मामले की शिकायत दी। उसके बाद 13 मई को विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला की चाकसू के भूरटियां कला में उसके नाम से 4.5600 हैक्टर जमीन है। 

उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए पहले उसे चाकसू तहसील बुलाया गया। जहां कुछ लोग उन्हें विधायक के जयपुर बंगले पर ले गए और धोखे से जमीन विधायक के नाम से करवा ली।

महिला का आरोप है कि विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और अन्य लोगों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत उसकी जमीन हड़प ली।

Must Read: लाखों की तादाद में लोग आ रहे हैं ,इसलिए हटाया जा रहा अतिक्रमण

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :