बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 का महा गदर: ’पठान’ से मुकाबले की राह पर निकले ’तारा सिंह’, सनी की सबसे कमाई वाली फिल्म, तीन दिन में ही तोड़े रिकॉर्ड

’पठान’ से मुकाबले की राह पर निकले ’तारा सिंह’, सनी की सबसे कमाई वाली फिल्म, तीन दिन में ही तोड़े रिकॉर्ड
Gadar 2
Ad

Highlights

22 साल बाद थिएटर्स में लौटे तारा सिंह ने ऐसा गदर मचाया है कि गदर-2 बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि अगर ये फिल्म इसी तरह गदर मचाती रही तो सिनेमा के कई बड़े रिकॉर्ड धराशाही हो सकते हैं। 

नई दिल्ली | सनी पाजी की फिल्म गदर-2 ने लगते ही बॉक्स ऑफिस पर महा गदर मचा रखा है। ये फिल्म सनी देओल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

22 साल बाद थिएटर्स में लौटे तारा सिंह ने ऐसा गदर मचाया है कि गदर-2 बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। 

माना जा रहा है कि अगर ये फिल्म इसी तरह गदर मचाती रही तो सिनेमा के कई बड़े रिकॉर्ड धराशाही हो सकते हैं। 

फर्स्ट वीकेंड में ही 135 करोड़ का कलेक्शन

‘गदर 2’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर कुल 135 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 

रविवार को फिल्म ने 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

गदर-2 ने शुक्रवार को 40 करोड़ और शनिवार को 43 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

ऐसे में फाइनल रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 का कलेक्शन 135 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। 

आपको बता दें कि साल 2001 में सनी पाजी की फिल्म गदर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ने शुरू कर दिए थे, लेकिन अब तो गदर 2 ने इतिहास ही पलट दिया है। 

सिर्फ दो ही दिन में गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

गदर 2 का अगला निशाना अब शाहरुख खान की ’पठान’ है।

शाहरुख की पठान ने इस साल 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर इंडस्ट्री में तहलका मचाया है, लेकिन सनी पाजी की फिल्म तो अभी से गदर मचा रही है। 

सिर्फ 3 दिन में कई फिल्मों को छोड़ा पीछे

गदर 2 ने सिर्फ तीन दिन में ही कई बड़ी स्टारर फिल्मों को कमाई के मामले में  पीछे छोड़ डाला है। 

जिनमें...

- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 130 करोड़
- गंगूबाई काठियावाड़ी - 129 करोड़ 
- पुष्पा (हिंदी रिमेक) - 108 करोड़ 

साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनने को तैयार 

आपको बता दें शाहरुख और दीपिका की ’पठान’ अभी तक इस साल की सबसे बड़ी हिट और कमाई में 500 करोड़ रुपए पार करने वाली फिल्म है।

इसके बाद कश्मीरी पंड़ितों पर बनी फिल्म ’द केरला स्टोरी’ दूसरी बड़ी फिल्म है। इस फिल्म ने 242 करोड़ की कमाई की है। 

अब ’गदर 2’ का गदर ऐसा मच रहा है कि जल्द ही इन फिल्मों के कमाई का रिकॉर्ड भी धराशायी हो जाएगा। 

Must Read: राजभवन में राजस्थान स्थापना दिवस का हुआ आयोजन राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :