प्यार के लिए छोड़ा पाकिस्तान: गदर के डायरेक्टर को सीमा हैदर में नजर आया ’तारा सिंह’, कहीं इरादा फिल्म बनाने का तो नहीं

गदर के डायरेक्टर को सीमा हैदर में नजर आया ’तारा सिंह’, कहीं इरादा फिल्म बनाने का तो नहीं
Ad

Highlights

सीमा को देखकर तो ’गदर’ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को भी सीमा में तारा सिंह नजर आ रहा है। उन्होंने सीमा को गदर का तारा सिंह कहा है। अनिल शर्मा नेे कहा कि मैं उस लड़की को तारा सिंह का फीमेल वर्जन मानता हूं। 

नई दिल्ली | प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) के चर्चें इन दिनों सबकी जुबां पर हैं। 

सीमा भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी सुर्खियों में छाई हुई है। 

ऐसे में दो देशों के लोगों में चर्चा का विषय बनी सीमा बॉलीवुड से कैसे बच सकती है। जी हां सीमा हैदर के चर्चें बॉलीवुड में भी खूब चल रहे हैं। 

ऐसे में तो लगता है कि, कही कोई डायरेक्टर सीमा पर ही कोई फिल्म नहीं बना दे।

वैसे भी सीमा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है और भारत के लोग तो वैसे भी फिल्म ’गदर’ दे ही चुकी हैं। 

ऐसे में सीमा को देखकर तो उनका दिमाग सीधा सनी देओल की गदर फिल्म पर ही जा रहा है।

क्यों कि कैसे तारा सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के लिए पाकिस्तान गए थे। कुछ उसी तरह से सीमा भी अपने प्यार को पाने के लिए अपने एक-दो नहीं बल्कि 4-4 बच्चों के साथ अपना मुल्क छोड़कर भारत आ गई है।

सीमा को देखकर तो ’गदर’ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) को भी सीमा में तारा सिंह नजर आ रहा है।

उन्होंने सीमा को गदर का तारा सिंह कहा है। अनिल शर्मा नेे कहा कि मैं उस लड़की को तारा सिंह का फीमेल वर्जन मानता हूं। 

उसमें इतनी हिम्मत की थी वह किसी की परवाह किए बिना यहां आईं।

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सीमा की तारीफ करते हुए उसे बहुत बहादुर बताया है।

उनका तो ये ही कहना है कि सीमा प्यार के लिए इतना लंबा सफर तय करके आई है उसका यहां स्वागत होना चाहिए।

अब डायरेक्टर साब यहां तक तो ठीक है पर कहीं आप सीमा पर भी तो कोई फिल्म बनाने की नहीं सोच रहे हैं ना।

कौन है सीमा हैदर ?

भारत-पाकिस्तान में अचानक से छाने वाली युवती सीमा हैदर चार बच्चों की वो मां है जो अपने प्यार को पाने के खातिर दो देशों की सीमा को लांघकर भारत आ गई।

ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते भारत में रहने वाले सचिन के संपर्क में आई सीमा हैदर को सचिन से ऐसा इश्क हुआ कि उसने इसी साल मार्च में नेपाल में जाकर सचिन से शादी कर ली और  अब पाकिस्तान से नेपाल होती हुई 13 मई को भारत में आ गई।

Must Read: फिल्म मेकर्स ने लिया अब ये बड़ा फैसला

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :