जन आक्रोश यात्रा समापन सभा: प्रदेश के युवा समेत सभी वर्ग में राज्य सरकार के खिलाफ अग्नि धधक रही है : शेखावत

प्रदेश के युवा समेत सभी वर्ग में राज्य सरकार के खिलाफ अग्नि धधक रही है : शेखावत
प्रदेश के युवा समेत सभी वर्ग में राज्य सरकार के खिलाफ अग्नि धधक रही है
Ad

Highlights

  • भूमाफिया बढ़ गए हैं इसी प्रकार गैंगवार, बजरी माफिया,अवेध खनन, तस्करी तथा करोली,जोधपुर आदि कई जगह दंगे भड़काकर  प्रदेश का माहौल खराब किया गया है
  • अपराधी बेलगाम है और इस माफिया राज से मुक्ति के लिए अपने वोट की चोट से इस सरकार को विदा करने के लिए जनता तैयार है
  • गैंगवार, बजरी माफिया,अवेध खनन, तस्करी तथा करोली,जोधपुर आदि कई जगह दंगे भड़काकर  प्रदेश का माहौल खराब किया गया है
  • यह दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले पैसों का जनहित में उपयोग नहीं किया गया

सिरोही / जावाल | प्रदेश कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने के राज्य कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाकर कहा की राज्य की विभिन्न परीक्षाओं के पेपर आउट करने वालों को संरक्षण देकर बचाने वाले लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

राज्य में अपराधी बेलगाम है और इस माफिया राज से मुक्ति के लिए अपने वोट की चोट से इस सरकार को विदा करने के लिए जनता तैयार है। केंद्रीय मंत्री सिरोही जिले के जावाल कस्बे में जन आक्रोश यात्रा के समापन सभा को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

रविवार को जावाल के शहीद स्मारक स्थित कबूतर चौक में आयोजित आक्रोश महासभा में  केंद्रीय मंत्री शेखावत में कहा कि आज देश का नेतृत्व सुरक्षित हाथों में है लेकिन राज्य की बागडोर ऐसे लोगों ने संभाल रखी है जो प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करके जुल्म अत्याचार को बढ़ावा देकर राज्य को अपराध का गढ़ बना रहे हैं।

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधकर जनता के साथ वादाखिलाफी करने के आरोप लगाए और कहा कि महिला अत्याचार के मामले में देश में अव्वल नंबर पर है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को नौकरी और भत्ता देने की बात कही इसी प्रकार बिजली दर सस्ती करने की बजाय महंगी की है।

किसानों को ऋण माफी का छलावा दिया, देशभर में महिला और अनुसूचित जाति जनजाति के प्रति अपराध सबसे अधिक राजस्थान में हो रहे हैं।

भूमाफिया बढ़ गए हैं इसी प्रकार गैंगवार, बजरी माफिया,अवेध खनन, तस्करी तथा करोली,जोधपुर आदि कई जगह दंगे भड़काकर  प्रदेश का माहौल खराब किया गया है। कहा कि मुख्यमंत्री समस्या से मुकाबला करने के बजाय अपनी लाचारी प्रकट कर रहे हैं यह शर्मनाक है।

शेखावत ने सरकार पर हमला बोलकर कहा कि इनके मंत्री बेलगाम है और इनके मंत्री शांति धारीवाल जैसों ने महिलाओ के रेप मामलों पर प्रदेश के सूरमाओ, वीरों को अपमानित करने जैसा बयान देकर घृणित कृत्य किया है। जनता कांग्रेस के  कुशासन, भ्रष्टाचार व जंगलराज से परेशान है।

शेखावत ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पास स्कूलों के भवन बनाने, खेतों में पानी देने, बिजली सस्ती करने, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, सड़कों की दुर्दशा सुधारने आदि के लिए पैसा नहीं है और अब 12500 करोड़ के दुश्मन देश चाइना से मोबाइल मंगवाकर फ्री बांटने स्कीम लाने की योजना बनाकर जनता के पैसों की बर्बादी करने का कुचक्र चलाया है।

सीएम सलाहाकार पर किए वार :

गजेंद्रसिंह शेखावत ने स्थानीय निर्दलीय विधायक लोढ़ा पर निशाना साधकर जल जीवन मिशन केंद्रीय योजना में सिरोही जिले के फिसड्डी साबित होने के आरोप लगाकर कहां की मात्र 12 प्रतिशत वाला फैलियर आदमी सीएम का सलाहकार क्या भला करेगा।

सभा मे कुछ महिलाओं के पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक के प्रति रोष जाहिर करने की ओर इशारा कर कहा कि यह दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले पैसों का जनहित में उपयोग नहीं किया गया।

उन्होंने चुटकी लेकर विधायक की ओर सवाल दागा की इतना काम करते थे की आप सो गए थे फिर केंद्र से पीने का पानी पहुंचाने के मामले में देश में 40, प्रदेश में 23, लेकिन सिरोही में मात्र 12प्रतिशत ही काम क्यों हुआ।

केंद्र की योजनाओं में बेरूखी से प्रदेश का नुकसान किया :

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की लोक कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं के बजट उपयोग में बेरुखी दिखाई जाने पर राज्य कांग्रेस सरकार को लापरवाह बताया और कहा कि उनके मंत्रालय जल जीवन मिशन योजना में काम शुरू किया था तब देश के 16 प्रतिशत घरो तक पानी जाता था आज 56 प्रतिशत घरों तक पानी जा रहा है और प्रदेश मात्र 22 प्रतिशत पर पहुचा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पेयजल के लिए प्रदेश को 27 हजार करोड़ भेजे लेकिन इन्होंने मात्र पांच हजार करोड़ खर्च किए। कहां की केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के मटके का बोझ उतारने का काम करना चाहती है और आने वाले दिनों में हम हर घर तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे।

अपराधियों सरंक्षण देने के आरोप लगाए  :

शेखावत ने प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में बार-बार पेपर लिक की घटनाओं को षड्यंत्र बताया और सवाल किया की सरकार जवाब दे कि सुरेश बाबल आरोपी को पिछली बार पकड़े जाने के बावजूद किसके कहने पर छोड़ा गया ?

युवाओं के साथ छल और धोखा देने वालों को संरक्षण कौन दे रहा है ? कहा की ऐसे लोग भारत जोड़ो यात्रा में क्यों साथ खड़े दिखाई देते हैं। एक भी परीक्षा बिना नकल के क्यों नहीं हो रही।

जिले मे पानी लाने का काम हम करेंगे :

शेखावत ने कहा कि राजस्थान को मोदी सरकार ने नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया है। जिला भाजपा नेताओं की ओर से दिए जिले को पानी की परियोजना के मांग ज्ञापन पर कहा कि गुजरात सरकार से बात चल रही है माही में हिस्सा सिरोही को मिले, 32 नाला कार्य की लेटलतीफी को सरकार की कारस्तानी बताया और कहा कि इसका श्रेय बीजेपी को मिले इसलिए विलंब किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जवाई पुनर्भरण बढ़ाने के लिए कहा गया है यह राज्य सरकार के अधिकार का है और उसे जनहित में करना चाहिए।

केंद्र की योजनाओ का जिक्र अगली बार आऊंगा तब करुंगा :

केंद्रीय मंत्री मंत्री ने सभा में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि केंद्र की लाभकारी योजनाओं की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि मैं सुनाने लगु तो आप थक जाओगे, इसलिए अगली बार मुझे पार्टी बुलाएगी तब मैं आपको उस सभा मे विस्तार से उनके बारे में बताऊंगा, आज तो राज्य सरकार की कारगुजारीयों को उजागर करूंगा।

चुनाव आयोग से कहेंगे ईवीएम मजबूत भेजें :

शेखावत ने चुटकी लेकर कहा कि गहलोत सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता का गुस्सा इतना भारी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को चुनाव आयोग से निवेदन करना चाहिए कि जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए मतदान ईवीएम मजबूत भेजें ताकि जनता गुस्से में कांग्रेस के खिलाफ बटन दबाएं तब उस गुस्से को झेल सके।

आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सांसद देवजी पटेल ने राज्य कांग्रेस के 4 साल बेमिसाल को ढकोसला बताकर उसे विकास विरोधी बताया। सांसद ने निर्दलीय लोढ़ा को तथाकथित संबोधित कर केंद्र की योजना में हो रहे कार्य को अपने खाते में गिनाने के आरोप लगाए।

सांसद ने निर्दलीय लोढ़ा को तथाकथित संबोधित कर केंद्र की योजना में हो रहे कार्य को अपने खाते में गिनाने के आरोप लगाए। सांसद ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय का प्रपोजल भेजो फिर बात करो।इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख आदि ने राज्य कांग्रेस सरकार को प्रदेश से विदा करने के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि जनता में भारी आक्रोश है।

सभा को विधायक समाराम गरासिया,जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, यात्रा संयोजक दिलीपसिंह मांडानी, प्रधान हसमुख मेघवाल, उपाध्यक्ष नारायण देवासी, अशोक पुरोहित, गणपतसिंह राठौर, मांगूसिंह बावली, तुलसीराम पुरोहित आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल ने किया। इससे पूर्व भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री का 51 किलो के पुष्प माला के साथ तलवार, साफा, दुपट्टा आदि पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

इनकी रही उपस्थिति :

आक्रोश सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती तारा भंडारी, शिवगंज प्रधान ललिता कुंवर, नितिन बंसल, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, अरुण ओझा, ताराराम माली, ठा. रामवीरसिंह,छगनलाल घांची, मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, गणेश पुरोहित, नारायणसिंह देलदर, कुपाराम देवासी, प्रताप परमार, हिदाराम माली, नरपतसिंह राडबर,विस्तारक दिलीप दवे रक्षा भंडारी, गंगासिंह राठौड़, सूरजपालसिंह, अमराराम प्रजापत, श्रीमती अंशु वशिष्ठ, कांतिलाल पुरोहित, परमवीरसिंह, हिम्मत नागर, लक्ष्मण पुरोहित, निंबाराम देवासी,महेंद्र पुरोहित, हीरेंद्रपाल सिंह, माधोसिंह, नैनसिंह पुरोहित, मगनलाल मीणा, जबरसिंह, चिराग रावल, अशोक टाइगर, गोविंद पुरोहित समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद थे।

Must Read: राजस्थान के सीएम चेहरे पर मुहर लगा गए पीएम मोदी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :