Rajasthan : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सार्थक मानव कुष्ठाश्रम पहुंचे

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सार्थक मानव कुष्ठाश्रम पहुंचे
Ad

जयपुर । राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे गुरुवार को जयपुर स्थित सार्थक मानव कुष्ठाश्रम पहुंचे। उन्होंने वहां पर कुष्ठ रोगियों से संवाद किया और उनके द्वारा आश्रम में निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया।

राज्यपाल  बागडे ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कुष्ठ रोग निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुष्ठ असाध्य रोग नहीं है।

सेवा और उचित चिकित्सा के जरिए इस रोग का निवारण किया जा सकता है। उन्होंने कुष्ठ आश्रम के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्यों, वस्तुओं के उत्पादन और पीड़ित जनों की सहायता के लिए हो रहे कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Must Read: राजस्थान में शीत लहर और पाले की आशंका, फसलों को बचाने के लिए किसान करें यह उपाय

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :