एक ने कहा- शर्म करो, दूसरे बोले- चुप करो: गहलोत-पायलट समझौते से पहले जमकर भिड़े डोटासरा और विधायक राजेंद्र पारीक

गहलोत-पायलट समझौते से पहले जमकर भिड़े डोटासरा और विधायक राजेंद्र पारीक
govind singh dotasara rajasthan
Ad

Highlights

जहां एक और दिल्ली में बैठे आलाकमान आज सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी जंग पर ब्रेक लगाने के लिए बैठक करने जा रहे हैं। इससे पहले ही राजस्थान के सीकर जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक राजेंद्र पारीक के बीच जमकर भिड़ंत हो गई है।

सीकर | राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के बीच आपसी भिड़ंत थमने का नाम नहीं ले रही है।

जहां एक और दिल्ली में बैठे आलाकमान आज सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी जंग पर ब्रेक लगाने के लिए बैठक करने जा रहे हैं। 

इससे पहले ही राजस्थान के सीकर जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक राजेंद्र पारीक के बीच जमकर भिड़ंत हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों नेता बड़े ही गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

दरअसल, सीकर में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत की बैठक में ये माजरा हो गया है। करीब 10 मिनट तक दोनों नेताओां के बीच खूब जुबानी जंग चली।

इस दौरान प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत और बैठक में मौजूद अन्य नेता डोटासरा और पारीक को समझाते रहे, लेकिन दोनों चुप रहने को तैयार नहीं थे।

दोनों के बीच क्यों हो गई टकरार ?

दरअसल, सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार यानि आज प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत बजट घोषणाओं की बैठक ले रही थी। 

ऐसे में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत की बैठक के लिए सभी नेता जुटे थे। 

इस दौरान जब नवलगढ़ रोड जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया फोरलेन का मुद्दा उठा तो डोटासरा और पारीक के बीच नोंकझोंक हो गई।

इस दौरान गोविंद डोटासरा और विधायक राजेंद्र पारीक के बीच नवलगढ़ रोड जल निकासी और नवलगढ़ रोड पुलिया फोरलेन के मुद्दे पर बहस छिड़ गई। 

बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों नेताओं ने अपना आपा ही खो दिया। 

इस दौरान डोटासरा ने पारीक से कहा कि, आप अपनी सीमा में रहो।

तो पारीक ने गुस्से में डोटासरा को जवाब दिया कि, आपको शर्म आनी चाहिए।

फिर डोटासरा बोले- आप अपनी सीमा में रहो। ठेका नहीं ले रखा है आपने सीकर का। ये बनेगा ये नहीं बनेगा।

इस पर पारीक ने भड़ते हुए कहा- चुप करो यार। 

डोटासरा ने बोले- ये इतने सीनियर हैं। ये तो जबरदस्ती पार्टी बन गए।

राजेंद्र पारीक ने डोटासरा को कहा कि आप तो अपने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का ध्यान रखो।

अधिकारियों से मांगा जवाब तो बोल पड़े पारीक

जब पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से जल निकासी प्रोजेक्ट पर जवाब मांगा तो सीकर विधायक राजेंद्र पारीक बीच में बोल गए और अधिकारियों व  ठेकेदारों का पक्ष लेते दिखे। 

ऐसे में डोटासरा ने पारीक से अधिकारियों का पक्ष न लेने के लिए कहा तो दोनों में बहस हो गई। 

Must Read: जो किसी ने नहीं किया वो कर गए सीएम गहलोत, बना दिया नया रिकॉर्ड

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :