Highlights
बेनीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। ऐसे में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जून महीने में 4 बड़ी रैलियां करने वाले हैं। जिसका बिगुल 9 जून से बजाने जा रहे हैं।
जयपुर | राजस्थान में जहां एक और ईडी लगातार कई नेताओं पर अपना शिकंजा कसने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के खिलाफ अपनी हुंकार भरते दिख रहे हैं।
बेनीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं।
ऐसे में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जून महीने में 4 बड़ी रैलियां करने वाले हैं। जिसका बिगुल 9 जून से बजाने जा रहे हैं।
बेनीवाल 9 जून यानि कल किसान महापंचायत के माध्यम से ’जन हुंकार’ रैली करने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ये विशाल रैली बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर होगी।
बता दें कि इससे पहले भी बेनीवाल बीकानेर और नागौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुके हैं और सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
ये मुद्दे होंगे खास
प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर किसान महापंचायत होगी।
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद है। उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का उदय भी नागौर से ही हुआ है।
अभी आरएलपी के 3 विधायक हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बेनीवाल नागौर और बीकानेर संभाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को साधने की फिराक में हैं।
बेनीवाल की जून में रैलियों और सभा का कार्यक्रम
- 9 जून को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में,
- 12 जून को रिया नागौर में,
- 15 जून को कोलायत बीकानेर में,
- 17 को टोंक में,
- 20 जून को भीलवाड़ा में,
- 22 जून को नोहर में।
सचिन पायलट को गठबंधन करने की नसीहत
गौरतलब है कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कई बार अपने संबोधन में गहलोत सरकार से नाराज चल रहे सचिन पायलट को अलग पार्टी बनाकर अपने साथ गठबंधन का त्यौता भी दे चुके हैं।
बेनीवाल का कहना है कि, अगर पायलट आरएलपी का रूख करते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है।