मानगढ़ धाम में गरजेंगे राहुल: राहुल गांधी की सभा ने लगाया हेरिटेज मेयर के फैसले पर विराम

राहुल गांधी की सभा ने लगाया हेरिटेज मेयर के फैसले पर विराम
Rahul Gandhi
Ad

Highlights

राहुल गांधी की इस सभा को सफल बनाने और शक्ति प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में सरकार के कई ऐसे काम भी हैं जो प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। 

जयपुर  |  Rahul Gandhi Mangarh Dham Rally: सुप्रीम कोर्ट से राहत और संसद में फिर से वापसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अगस्त यानि कल राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। 

राहुल गांधी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए राज्य सरकार उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है।

राहुल गांधी की इस सभा को सफल बनाने और शक्ति प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। 

ऐसे में सरकार के कई ऐसे काम भी हैं जो प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। 

राजधानी जयपुर के नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के निलंबन के चलते मेयर की कुर्सी खाली पड़ी है।
 
कई दिनों से इस कुर्सी पर कार्यवाहक मेयर के चयन की तैयारियों की भी चर्चा जोरों पर है, लेकिन राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों में सरकार को इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

कांग्रेस के पूरे पदाधिकारी राहुल गांधी की सभा की तैयारियों में लगे हुए हैं जिसके चलते कार्यवाहक मेयर का फैसला टलता जा रहा है।

खबरों की माने तो अब राहुल गांधी के दौरे के बाद ही कार्यवाहक मेयर पर फैसला हो सकेगा।

ऐसे में कहा जा रहा है कि 10 अगस्त या उसके बाद ही जयपुर हेरिटेज को कार्यवाहक मेयर मिल पाएगा।

मानगढ़ धाम में गरजेंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष्य राहुल गांधी कल बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

ये आदिवासी बहुल इलाका माना जाता है। कल आदिवासी दिवस भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सभा में राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत आदिवासी समाज के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। 

राजस्थान के सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं समेत प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी काज़ी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा समेत कई नेता-पदाधिकारी बांसवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। 

Must Read: गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी को घेरा तो यूजर्स ने लगा दी जबरदस्त क्लास

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :