आदिपुरुष हो बैन: सड़कों पर हिंदू संगठन, मुंबई में शो रुकवाया, दर्शकों को खदेड़ा, छत्तीसगढ़ में हॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ 

सड़कों पर हिंदू संगठन, मुंबई में शो रुकवाया, दर्शकों को खदेड़ा, छत्तीसगढ़ में हॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ 
Adipurush Controversy
Ad

Highlights

मुंबई में हिंदू संगठन ने फिल्म ’आदिपुरुष’ का शो रुकवाया दिया। सिनेमाहॉल में बैठक फिल्म का आनंद ले रहे दर्शकों को थिएटर से बाहर खदेड़ने की खबर है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्म के विरोध में सिनेमाहॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी खबर सामने आई है।

मुंबई  । Adipurush Controversy : राम की लीला पर बनी फिल्म ’आदिपुरुष’ पर अब विवाद और ज्यादा गहरा गया है।

विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि फिल्म के ज़्यादातर संवाद से लेकर पौराणिक पात्रों के दृश्य स्तरहीन हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। 

भगवान श्रीराम, हनुमान, सीता और रावण के किरदारों का अभद्र चित्रण किया गया है। साथ ही रामायण का भी अपमान किया गया है। 

ये देश के करोड़ों हिंदुओं और सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ हैै। धर्म और संस्कृति पर आधारित फिल्मों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देश के हर क्षेत्र से फिल्म के विरोध की खबरें सामने आ रही है। 

इसी बीच मुंबई में हिंदू संगठन ने फिल्म ’आदिपुरुष’ का शो रुकवाया दिया। 

सिनेमाहॉल में बैठक फिल्म का आनंद ले रहे दर्शकों को थिएटर से बाहर खदेड़ने की खबर है। 

इसी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्म के विरोध में सिनेमाहॉल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी खबर सामने आई है।

मुंबई में रूकवाया शो, दर्शकों को किया बाहर

मुंबई के नालासोपारा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को फिल्म का शो रुकवा दिया और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उग्र कार्यकर्ताओं ने दर्षकों को थिएटर से बाहर निकाल दिया और प्रदर्शन करने लगे। जिसके चलते फिल्म के शो रद्द कर दिया गया।

राजस्थान में अदालत तक पहुंची बात 

फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजस्थान में भी विवाद ने ज़ोर पकड़ लिया है। 

यहां सर्व ब्राह्मण महासभा के अलावा कई अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए फिल्म का बहिष्कार किया है। 

विरोध कर रहे संगठन तो फिल्म बैन करवाने की मांग पर अदालत का दरवाज़ा तक खटखटा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में हॉल के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ 

वहीं दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी रविवार को  हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाल कर फिल्म के प्रति विरोध जताया। 

हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एक मॉल के अंदर घुस गए और हॉल के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। 

प्रदर्शनकर्ताओं को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार करके वहां से हटाया।

यूपी में भी फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों के दौराना उग्र भीड़ ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर के पुतले जलाए। 

फिल्म मेकर्स बदलाव को तैयार

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त तरीके से गरमाते विवाद के देखते हुए फिल्म मेकर्स ने विवादित डायलॉग को बदलने का फैसला किया है। 

फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्वीट कर फिल्म को लेकर सफाई दी और फिर कहा कि फिल्म से विवादित डायलॉग इसी हफ्ते हटा लिए जाएंगे।

Must Read: महिला महाविद्यालय आजोदर तृतीत वर्ष की छात्रों का विदाई समारोह आयोजित

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :