जालोर सिरोही लोकसभा : जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से प्रथम चरण के लिए कल से होम वोटिंग, 3305 मतदाता मतदान करेंगे

जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से प्रथम चरण के लिए  कल से होम वोटिंग, 3305 मतदाता मतदान करेंगे
जालोर सिरोही लोकसभा
Ad

Highlights

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव लिए जारी वोटिंग शेड्यूल फॉर अब्सेंटी होम वोटर्स (Voting Schedule for Absentee Home Voters) के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाता के लिए विधानसभावार डाक मतपत्र तैयार किए गए हैं।

जालोर | लोकसभा आम चुनाव को लेकर जालोर (JALORE ) में 14 अप्रैल से होम वोटिंग (HOME VOTING) का प्रथम चरण शुरू होगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जालोर संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए विधानसभा वार कुल 3305 डाकपत्र (postal letter) तैयार किए गए हैं। इनके माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (एवीएससी) व दिव्यांग मताधिकार (एवीपीडी) होम वोटिंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना ने बताया

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव लिए जारी वोटिंग शेड्यूल फॉर अब्सेंटी होम वोटर्स (Voting Schedule for Absentee Home Voters) के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाता के लिए विधानसभावार डाक मतपत्र तैयार किए गए हैं।

होम वोटिंग के लिए आहोर विधानसभा (Assembly) में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए 363 व दिव्यांग मतदाताओं के लिए 107 डाक मतपत्र, जालोर विधानसभा में एवीएससी (Absentee Voters in the category of senior citizen) मतदाताओं के लिए 416 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 124 डाक मतपत्र, भीनमाल विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 279 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 33 डाक मतपत्र, सांचौर विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 453 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 55 डाक मतपत्र, रानीवाड़ा विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 697 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 54 डाक मतपत्र तैयार किए गए हैं।

सिरोही विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 155 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 62 डाक मतपत्र, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 166 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 56 डाक मतपत्र तथा रेवदर विधानसभा में एवीएससी मतदाताओं के लिए 150 व एवीपीडी मतदाताओं के लिए 135 डाक मतपत्र तैयार किए गए हैं।

Must Read: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ, देखते रह गए शरद पवार

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :