राजस्थान: आईएएस रश्मि शर्मा ने संभाला आवासन मंडल आयुक्त का पदभार

आईएएस रश्मि शर्मा ने संभाला आवासन मंडल आयुक्त का पदभार
श्रीमती रश्मि शर्मा
Ad

Highlights

श्रीमती रश्मि शर्मा ने मंडल टीम द्वारा पिछले वर्षों में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए बधाई दी और इस गति को निरंतर बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासन मंडल ने गुणवत्तायुक्त और समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन का विश्वास पाया है

जयपुर । भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती रश्मि शर्मा ने शुक्रवार को आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन में आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक लेकर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी भी ली।

श्रीमती रश्मि शर्मा ने मंडल टीम द्वारा पिछले वर्षों में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए बधाई दी और इस गति को निरंतर बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासन मंडल ने गुणवत्तायुक्त और समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन का विश्वास पाया है।

सभी अधिकारिगण इस विश्वास को बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए ही हम आवासन मंडल की हमारा प्रयास-सबको आवास थीम को मजबूत करते हुए आमजन को सुविधा संपन्न और गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध करा सकते हैं।

आवासन आयुक्त को इससे पूर्व संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश और जयपुर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ड्रोन विडियोज और थ्री डी पिक्चर्स के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विलंब से चल रही परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से योजना बनाकर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व सचिव  अनिल कुमार पालीवाल ने आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य संपदा अधिकारी  प्रवीण कुमार अग्रवाल निदेशक (कानून)  गिरधारी लाल जाखड़, मुख्य अभियंता प्रथम  अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय  तेजवीर सिंह मीणा सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता और आवासीय अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती रश्मि शर्मा आयुक्त का पदभार संभालने से पूर्व निदेशक पर्यटन विभाग, राजस्थान जयपुर रही है। 

Must Read: भाजपा-कांग्रेस की जंग में कई प्रत्याशियों पर मंडराया जमानत जब्त होने का खतरा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :