SIROHI: गर्मी के हालात को देखते हुए 8 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश, जिला कलेक्टर ने दिए आदेश, पोषाहार वितरण जारी

गर्मी के हालात को देखते हुए 8 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश, जिला कलेक्टर ने दिए आदेश, पोषाहार वितरण जारी
गर्मी के हालात को देखते हुए 8 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश
Ad

Highlights

कलेक्टर शुभम (shubham) चौधरी ने बताया कि गर्मी की स्थिति को देखते हुए अवकाश की अवधि को बढ़ाकर 8 जून तक किया गया है। अवकाश के दौरान बच्चों को निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं राजस्थान जयपुर की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार पोषाहार वितरण किया जाएगा।
सिरोही | जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए 8 जून तक अवकाश रहेगा। इससे पहले कलेक्टर शुभम चौधरी (shubham choudhary) ने 27 से 31 मई अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन गर्मी के हालात को देखते हुए इसे आठ दिन आगे बढ़ाया गया है।
 
कलेक्टर शुभम (shubham) चौधरी ने बताया कि गर्मी की स्थिति को देखते हुए अवकाश की अवधि को बढ़ाकर 8 जून तक किया गया है।
अवकाश के दौरान बच्चों को निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं राजस्थान जयपुर की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार पोषाहार वितरण किया जाएगा।
 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र पर यथावत उपस्थित रहकर विशेष गतिविधिया करवाएंगे एवं उन में भाग ले सकती है।
संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ-साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से इसकी गतिविधि उपस्थित लेना सुनिश्चित करेंगे।

Must Read: राजस्थान में फिर गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस बार यहां से साध सकते हैं सीएम अशोक गहलोत पर निशाना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :