निर्दलीय ठोक रखी है ताल: सीएम अशोक गहलोत के बेटे और डोटासरा के बाद अब पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे को आयकर का नोटिस

सीएम अशोक गहलोत के बेटे और डोटासरा के बाद अब पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे को आयकर का नोटिस
Yunus Khan
Ad

Highlights

भाजपा के पूर्व मंत्री यूनुस खान (Yunus Khan) के बेटे को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, यूनुस खान के बेटे मेहमूद खान को विभाग ने आयकर कानून की धारा 131 (1।) के तहत नोटिस जारी किया है।

जयपुर | राजस्थान में मतदान से ठीक एक दिन पहले एक बार फिर से ईडी और इनकम टैक्स विभाग की चर्चा ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। 

दरअसल, पिछले दिनों से चला आ रहा ईडी और आईटी विभाग की कार्रवाई का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। 

अब भाजपा के पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है। 

बता दें कि, यूनुस खान भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर  डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे हैं। 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यूनुस खान का बेटे मेहमूद खान को जोधपुर स्थित आयकर भवन में तलब किया है। 

राजस्थान में चुनाव के बाद 29 नवम्बर को सुबह मेहमूद खान को आयकर भवन में पेश होने के लिए कहा है। 

जानकारी में सामने आया है कि मेहमूद खान को आयकर विभाग के उप निदेशक आयकर अन्वेषण-2 जोधपुर की ओर से यह नोटिस भेजा गया है। 

नोटिस के अनुसार, इस मामले में वे खुद या अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि को भी जबाव देने के लिए भेज सकते है।

भाजपा ने काटा टिकट तो बगावत पर उतरे यूनुस खान

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे के खास माने जाने वाले भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री यूनुस खान का इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया है। 

जिससे खफा होकर यूनुस खान ने डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक रखी है। 

भाजपा की लाख समझाईश के बाद भी यूनुस खान ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और डटे रहे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों में राजस्थान में लगातार ईडी, एसीबी और आईटी की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। 

जिनमें प्रदेश की राजनीति से जुड़ी चेहरों पर कार्रवाई की गई है।

Must Read: पहली बार कोई राष्ट्रपति करेगा संबोधित, होगा 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र, 11 बिल होंगे पेश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :