अब मांगने की बारी मेरी: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- आपने जो मांगा वो मैंने दिया, लेकिन अब...

सीएम अशोक गहलोत ने कहा- आपने जो मांगा वो मैंने दिया, लेकिन अब...
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

भीलवाड़ा के दो दिवसीय दौरे निकले राजस्थान सीएम गहलोत ने शनिवार को कहा कि अब तक आप ने मुझसे जो भी मांगा है, वो मैंने दिया है, लेकिन अब मांगने की बारी मेरी है।

भीलवाड़ा | अभी तक जिसने जो मांगा उसको वो दिया का दावा करने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot अब खुद जनता से मांग कर रहे हैं।

भीलवाड़ा के दो दिवसीय दौरे निकले राजस्थान सीएम गहलोत ने शनिवार को कहा कि अब तक आप ने मुझसे जो भी मांगा है, वो मैंने दिया है, लेकिन अब मांगने की बारी मेरी है।

अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम गहलोत ने भीलवाड़ा सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कहा कि सामाजिक हित और राजस्थान की समृद्धि के लिए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देना होगा। 

उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। 

ऐसे में मेरी आपसे अपील है कि आप लोग भारी संख्या में सभा में पहुंचे और कांग्रेस को समर्थन दें। 

6 सितंबर को भीलवाड़ा आएंगे खड़गे

आपको बता दें कि, 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा के गुलाबपुरा क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के नवीन प्लांट का शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं।

ऐसे में उनकी इस यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत खुद सभा स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। 

हमने किए इतने काम, हिन्दुस्तान में किसी भी सरकार ने नहीं किए

इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए इतने काम किए हैं, जो हिन्दुस्तान में किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं।

आपकी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा

सीएम ने जनता से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक-एक करके नहीं मिल पाया, क्योंकि मेरे पैरों में तकलीफ है और अभी तक मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। 

आपने जो भी समस्याएं दी हैं वो मुझे प्राप्त हो गई है। जल्द आपकी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा।

Must Read: कोर्ट के इस फैसले को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :