IND vs WI 1st Test: एक और एक 11 बने यशस्वी और अश्विन, पूरी वेस्टइंडीज टीम को रौंद पारी और 141 रनों से हराया

एक और एक 11 बने यशस्वी और अश्विन, पूरी वेस्टइंडीज टीम को रौंद पारी और 141 रनों से हराया
IND vs WI 1st Test
Ad

Highlights

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अकेले ही पूरी वेस्टइंडीज की टीम पर भारी पड़े। जायसवाल ने 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन तेजी से दोहरे शतक के करीब पहुंचने के बावजूद चूक गए और पवेलियन लौटे।

नई दिल्ली |  IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में झंडे गाड दिए हैं। 

डेब्यू स्टार यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतकों के बाद स्पीनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से हरा दिया है। 

ऐसे में टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के 12 विकेट चटकाए।

दोहरे शतक से चूक गए यशस्वी 

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अकेले ही पूरी वेस्टइंडीज की टीम पर भारी पड़े। 

जायसवाल ने 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन तेजी से दोहरे शतक के करीब पहुंचने के बावजूद चूक गए और पवेलियन लौटे।

यशस्वी ने अपनी 171 रनों की पारी में 387 गेंदो का सामना किया। 

ऐसे में जायसवाल डेब्यू टेस्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बैटर भी बन गए हैं। 

उन्होंने मोहम्मद अजरुद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अजरुद्दीन ने डेब्यू टेस्ट में 322 गेंदो का सामना किया था।

डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी तीसरे भारतीय 

टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। 

उन्होंने 171 रन बनाए। उनसे पहले शिखर धवन ने 187 रन और रोहित शर्मा ने 177 रन अपने डेब्यू मैच में बनाए थे।

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा। 

टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर मेजबान का सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहेगी। 

संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी, जिन्होंने बहुत कम टेस्ट खेले हैं या जो इस दौरे पर ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल की तरह डेब्यू कर सकते हैं।

ऐसे में सिराज की जगह मुकेश कुमार या नवदीप सैनी में से किसी एक को उतारा जा सकता है वहीं जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

Must Read: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी हमारी टीम, पहले एशिया कप खेलने टीम इंडिया आए पाकिस्तान 

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :