एशियन गेम्स 2023: पाकिस्तान को हरा भारत ने स्क्वैश में जीता गोल्ड मेडल

पाकिस्तान को हरा भारत ने स्क्वैश में जीता गोल्ड मेडल
Indian Squash Team won Gold Medel
Ad

Highlights

भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश (Squash) में कमाल कर दिखाया है। 2014 के बाद पहली बार भारत ने स्क्वैश में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

नई दिल्ली | Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। 

शनिवार को भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश (Squash) में कमाल कर दिखाया है। 2014 के बाद पहली बार भारत ने स्क्वैश में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

इसमें भी मजेदार बात ये है कि, भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। भारत की ओर से सौरव घोषाल, अभय सिंह और महेश मंगाओगर की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने में अहम योगदान दिया।

भले ही इस जीत के लिए भारत को 9 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन इस जीत ने स्क्वैश में भारत का नाम कर दिया। 

इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय टीम को बधाइयां मिल रही है। 

भारत के लिए एशियन गेम्स में यह 10वां गोल्ड मेडल है। स्क्वैश में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत मानी जा रही थी लेकिन फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के आगे पाकिस्तानी प्लेयर्स जूझते नजर आए। 

हालांकि, फाइनल मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महेश मनगांवकर को नासीर इकबाल ने पहले मैच में हरा दिया।

लेकिन इसके बाद सौरव घोषाल ने टीम की वापसी कराई और भारत ने मैच में पकड़ बना ली। 

पाकिस्तान को अंतिम सेट में हराकर भारतीय स्क्वैश मैन्स टीम ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। 

Must Read: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का चेतावनी भरा संदेश

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :