चमकते सूर्य को ग्रहण: सूर्यकुमार बने ’गोल्डन डक’, लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

सूर्यकुमार बने ’गोल्डन डक’, लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज
Ad

Highlights

सूर्यकुमार वनडे इतिहास में लगातार तीन बार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तक कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली बॉल पर आउट नहीं हुआ था।

जयपुर | टीम इंडिया के एक चमकते सूर्य को ऐसा ग्रहण लगा कि उसके उभरते हुए करियर पर सवालियां निशान खड़े हो गए है। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जहां टी20 में अपनी आतिशी पारियों से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा रहे थे, वहीं वनडे में मौका मिला तो उनके उड़ान भरते पंखों को किसी की नजर लग गई।

वनडे में अपने करियर की शुरूआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने शुरू में ही ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो कोई भी बल्लेबाज अपने पूरे जीवन में भी नहीं बनाना चाहेगा।

दरअसल, कंगारुओं के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार एक भी मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और हर मैच में पहली ही गेंद पर जीरो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

सूर्यकुमार वनडे इतिहास में लगातार तीन बार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले तक कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली बॉल पर आउट नहीं हुआ था।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में उन्हें स्आर्क ने जबकि, तीसरे वनडे में एगर ने जीरो पर पवेलियन लौटा दिया।

ऐसे में सूर्यकुमार लगातार शून्य पर आउट होने वाले सातवें भारतीय बन गए हैं। 

सूर्यकुमार यादव से पहले क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 1994 में इस शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना कर चुके हैं। 

इसके अलावा 1996 में अनिल कुंबले, 2003-04 में जहीर खान, 2010-11 में इशांत शर्मा, 1017-19 में जसप्रीत बुमराह भी गोल्डन डक बन चुके हैं।

आपको बता दें कि, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्षन की बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की सीरीज 2-1 से हार गई है। 

हालांकि इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है।

Must Read: यशस्वी जायसवाल ने चौके से किया टेस्ट का आगाज, पहले दिन ठोक डाला वेस्टइंडीज को

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :