Rajasthan: जयपुर में युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और लोहे के औजार, डॉक्टर भी रह गए दंग

जयपुर में युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और लोहे के औजार, डॉक्टर भी रह गए दंग
जयपुर: पेट से निकले 9 टूथब्रश और औजार
Ad

Highlights

  • जयपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने किया दुर्लभ ऑपरेशन।
  • मरीज के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश बरामद हुए।
  • मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण युवक ने निगली थीं चीजें।
  • 2 घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज की हालत अब स्थिर।

जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा जगत का एक अत्यंत दुर्लभ और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक 26 वर्षीय युवक के पेट का जटिल ऑपरेशन कर उसके भीतर से 9 टूथब्रश और लोहे के भारी औजार निकाले हैं। यह मामला भीलवाड़ा के रहने वाले एक युवक का है जो पिछले कई दिनों से पेट दर्द की असहनीय समस्या से जूझ रहा था।

अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर हुए हैरान

मरीज 26 दिसंबर को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। अस्पताल के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर तन्मय पारीक ने बताया कि जब युवक अस्पताल पहुंचा तो उसे चलने फिरने में भी काफी तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने तुरंत उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोनोग्राफी और एक्स-रे जांचें करवाईं। जांच रिपोर्ट देखते ही पूरी मेडिकल टीम दंग रह गई क्योंकि युवक के पेट के भीतर लोहे के पाने और प्लास्टिक के ब्रश जैसी वस्तुएं स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं।

दो घंटे तक चला जटिल ऑपरेशन

डॉक्टरों के अनुसार इतनी अधिक मात्रा में और नुकीली बाहरी वस्तुओं को एंडोस्कोपी के जरिए बाहर निकालना सुरक्षित नहीं था। इसलिए मेडिकल टीम ने तुरंत ओपन सर्जरी करने का बड़ा निर्णय लिया। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चली इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी में डॉक्टरों ने युवक के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश सफलतापूर्वक बाहर निकाले। इस सफल ऑपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर आलोक वर्मा और अन्य सहायक नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मानसिक स्थिति के कारण निगली वस्तुएं

ऑपरेशन के बाद जब मरीज की काउंसलिंग की गई और उसके परिजनों से विस्तार से बात हुई तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त रहता है। इसी मानसिक समस्या के चलते उसने अनजाने में ऐसी खतरनाक वस्तुओं को निगल लिया जो इंसानी शरीर के लिए घातक हो सकती थीं। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते ऑपरेशन होने से युवक की जान बच गई है। फिलहाल मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि युवक ने इतनी सारी चीजें निगल ली हैं।

Must Read: नशे की लत को हराकर नई शुरुआत करने वाले प्रतीक बब्बर

पढें ज़िंदगानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :