Highlights
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे ज्यादा चर्चित और हॉट विधानसभा सीट बनी सांचौर (Sanchore) में सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता जीवाराम चौधरी (Jeevaram Choudhary) ने बड़ी कारसेवा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
सांचौर । राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे ज्यादा चर्चित और हॉट विधानसभा सीट बनी सांचौर (Sanchore) में सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता जीवाराम चौधरी (Jeevaram Choudhary) ने बड़ी कारसेवा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला।
आपको बता दें कि जीवाराम ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने नामांकन भरने की जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों से आग्रह कर कहा कि सभी देवतुल्य जनता जनार्दन से निवेदन है कि सोमवार को नामांकन प्रक्रिया में उन्हें आशीर्वाद देने जरूर पधारे।
उन्होंने कहा कि वे हाड़ेचा रोड़, सांचौर से आप सभी के आशीर्वाद से छत्तीस कौम के सम्मान में उपखंड अधिकारी के समक्ष सांचौर विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।