कर्नाटक में टूटा BJP का तिलिस्म: कांग्रेस का शतक, पंचासे पर अटकी भाजपा, जेडीएस मार रही बाजी

कांग्रेस का शतक, पंचासे पर अटकी भाजपा, जेडीएस मार रही बाजी
Ad

Highlights

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस सीटों का शतक लगाकर आगे निकल चुकी हैं वहीं, भाजपा की अभी तक केवल हॉफ सेंच्यूरी ही बन पाई है।  लेकिन इस बार जेडीएस बाजी मार रही है। एग्जिट पोल्स में किसी भी दल को बहुमत न मिलने की बात कही गई है। 

बेंगलुरु | Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुई वोटिंग के बाद आज शनिवार को मतगणना जारी है। 

मतगणना में आ रहे रूझानों ने राज्य से भाजपा का तिलिस्म खत्म कर दिया है। 

जहां कांग्रेस सीटों का शतक लगाकर आगे निकल चुकी हैं वहीं, भाजपा की अभी तक केवल हॉफ सेंच्यूरी ही बन पाई है। 

लेकिन इस बार जेडीएस बाजी मार रही है। एग्जिट पोल्स में किसी भी दल को बहुमत न मिलने की बात कही गई है। 

ऐसे में जेडीएस के इस बार किंगमेकर बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। 

कर्नाटक में कांग्रेस को मिल रही सीटों देखते हुए अब पार्टियों ने अपनी आगे की रणनीति भी तय कर ली है।

गौरतलब है कि आज राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य चल रहा है। शाम तक सभी नतीजों का ऐलान हो जाएगा। राज्य में 10 मई को मतदान हुआ था और 73.19 प्रतिशत का ‘रिकॉर्ड’ वोटिंग दर्ज की गई थी। 

बीजेपी को है अब भी स्पष्ट बहुमत की उम्मीद 

भले ही भाजपा शुरूआती रूझानों में पिछड़ रही हो लेकिन, बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी को 115-117 सीटें मिलेंगी। 

सभी नेताओं ने कड़ी मेहनत की। मुझे विश्वास है कि भाजपा सरकार बनाएगी। हम प्रतीक्षा करेंगे और देखेंगे। 

2024 में कांग्रेस के लिए दिल्ली के द्वार खुल गए

इसी के साथ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की हार है। बीजेपी की हार के बाद 2024 में कांग्रेस के लिए दिल्ली के द्वार खुल गए हैं। 

एग्जिट पोल में हो रहा सही साबित

कर्नाटक चुनाव को लेकर सामने आए लगभग सभी एग्जिट पोल सही साबित हो रहे हैं। 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 122-140 के साथ बहुमत हासिल कर सकती है जबकि 
भाजपा को 62-80 सीटें ही मिल पाएंगी।

इसके अलावा जद (एस) को 20-25 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है। 

आपको बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटों पर बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है। 

Must Read: केजरीवाल का राजस्थान की जनता से वादा, 300 यूनिट बिजली देंगे मुफ्त

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :