अपराधी बेखौफ: दोस्त के साथ कैब का इंतजार कर रही युवती के अपहरण की कोशिश, विरोध किया तो हमला

दोस्त के साथ कैब का इंतजार कर रही युवती के अपहरण की कोशिश, विरोध किया तो हमला
Ad

Highlights

अब जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवती के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का मामला सामने आया है। अपने दोस्त के साथ पार्टी से घर लौट रही एक युवती की इज्जत पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। शुक्र ये रहा कि उसकी इज्जत तार-तार होने से बच गई। 

जयपुर | राजस्थान में बदमाशों की हदें किस कदर पार होती जा रही है, इसका सनसनीखेज एक मामला राजधानी जयपुर सामने आया है।

मनचलों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

अब राजस्थान सरकार या पुलिस महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर कितने ही बड़े दावे कर ले, ये सामने आ रही इन घटनाओं को झुठलाया नहीं जा सकता है।

अब जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवती के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का मामला सामने आया है।  

अपने दोस्त के साथ पार्टी से घर लौट रही एक युवती की इज्जत पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। शुक्र ये रहा कि उसकी इज्जत तार-तार होने से बच गई। पीड़ित भरतपुर निवासी हेमंत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 12 अगस्त को HUB 40 क्लब GT लेकर गया था।

कैब का कर रहे थे इंतजार 

इस संबंध में जवाहर सर्किल थाने में दर्ज केस करवाया गया है। जिसके अनुसार, शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे बैंक में काम करने वाला युवक हेमंत अपनी दोस्त के साथ मालवीय नगर स्थित जीटी पास स्थित एक डिस्को क्लब से बाहर आए थे। 

घर जाने के लिए दोनों कैब का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर दो युवक वहां आए और उन्होनें युवती के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। 

दोनों बदमाश लड़के युवती से कहने लगे कि साथ चलने का कितना पैसा लेेगी। 

जब लड़की के साथी हेमंत ने इसका विरोध किया तो उन्होंने हेमंत को बुरी तरह से पीटा। 

साथी को पिटता देख युवती ने उसे बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया। 

मारपीट के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद दोनों पीड़ित पुलिस पुलिस थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी।

पीड़ित ने आरोपी लड़कों के बाइक नंबर भी पुलिस को दे दिए, लेकिन उसके बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। 

आज दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को तलाशने में असफल है। 

मनचलों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सीएम गहलोत के आदेश पर पुलिस ने मनचलों के खिलाफ अभियान चला रखा है। 

इसके बावजूद भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई नहीं दी है। हालांकि, जवाहर सर्किल पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

Must Read: रुपए से ज्यादा तो रशिया का रुबल गिर रहा है, क्या पुतिन के राज में सब कुछ ठीक है!

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :