हिरासत से अस्पताल: वीरांगनाओं के लिए सांसद किरोड़ी लाल चोटिल, पुलिस से झड़प, जयपुर के SMS अस्पताल रेफर

वीरांगनाओं के लिए सांसद किरोड़ी लाल चोटिल, पुलिस से झड़प, जयपुर के SMS अस्पताल रेफर
kirodi lal meena
Ad

Highlights

- सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में चोटिल।
- पहले गोविंदगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर। 

जयपुर | राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार और पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के बीच पिछले कई दिनों से चला आ रहा मामला शुक्रवार को बेहद गरमा गया है। इस गहमा गहमी में वीरांगनाओं का साथ दे रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए हैं।

जिसके बाद पहले उन्हें गोविंदगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया गया है। 

बोले- पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की
पुलिस के साथ झड़प में चोटिल हुए सांसद मीणा ने अपने ट्वीटर  हैंडल से पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वीरांगनाओं, युवा, बेरोजगारों और गरीबों के आशीर्वाद से बच गया। मुझे चोट आई है। जिसके बाद  गोविंदगढ़ अस्पताल से मुझे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर किया गया है।

गहलोत सरकार दिखा रही सख्ती
गहलोत सरकार ने वीरांगनाओं की मांगे मानना तो दूर बल्कि उन पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तड़के जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब पुलिस ने धरना स्थल पर कार्रवाई करते हुए वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ी   लाल मीणा के समर्थकों हिरासत में लेते हुए थाने ले गई। ये सभी पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आवास के बाहर से धरना पर डटे हुए थे। 

सवेरा होते ही जैसे ये खबर फैली तो पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी हिरासत में ले लिया।

दरअसल, सांसद किरोड़ी लाल मीणा वीरांगना मंजू जाट से मिलने जा रहे थे। मीणा के साथ चौमूं एमएलए रामलाल शर्मा भी थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए।

ये मामला तब ज्यादा गरमा गया जब सामोद पुलिस ने थाने के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर किरोड़ी लाल मीणा को आगे जाने से रोकना चाहा। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा पीछे हटने को तैयार नहीं थे। 

ऐसे में मीणा और पुलिस के बीच स्थितियां बेकाबू हो गई और  समर्थकों के साथ सांसद मीणा भी पुलिस एक्शन का विरोध करने लगे। मीणा ने समर्थकों के साथ पुलिस बेरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोके रखा। जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो उन्हें हिरासत में भी लिया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।

Must Read: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध करना कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति - सीपी जोशी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :