खाप महापंचायत में राकेश टिकैत का ऐलान: पहले जंतर-मंतर फिर हरिद्वार, नहीं लगी नैया पार, तो अब राष्ट्रपति का द्वार

पहले जंतर-मंतर फिर हरिद्वार, नहीं लगी नैया पार, तो अब राष्ट्रपति का द्वार
Rakesh Tikait
Ad

Highlights

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरी खाप पंचायत ने बड़ा ऐलान कर दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने अब चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पहलवनों के लिए अब राष्ट्रपति के द्वार जाएंगे और उनसे मिलेंगे।

नई दिल्ली | पिछले साल केन्द्र सरकार की किसानों ने नींद खराब कर रखी थी और इस बार पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। 

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरी खाप पंचायत ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने अब चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पहलवनों के लिए अब राष्ट्रपति के द्वार जाएंगे और उनसे मिलेंगे।

आपको बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को पहलवान इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल बहाने पहुंचे थे, लेकिन नरेश टिकैत ने उन्हें मना लिया और पांच दिन का समय देनी की बात कही।

किसान नेता टिकैत ने कहा कि वे लड़कियों के लिए कुछ भी करेंगे। ये महिलाओं का अपमान है, देश का अपमान है, तिरंगे का अपमान है।

उन्होंने कहा कि अब पांच दिन का समय है, पांच तारीख को ये मीटिंग कर रहे हैं तो करें, हम भी मीटिंग करेंगे। हर खाप हर समाज की मीटिंग करेंगे। 

हमारी अगली बैठक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होगी, जिसमें आज का फैसला रखा जाएगा और उसके बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा।

हम इंटरनेशनल फेडरेशन में भी जाएंगे और राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे।

दरअसल, मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में गुरूवार को खाप महापंचायत आयोजित हुई। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए बच्चों को उठाया गया है। 

अब ये इन बच्चों का काम नहीं, अब ये हमारा काम है। 

पहलवानों के समर्थन में बाल्यान खाप के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने ये खाप महापंचायत बुलाई है। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे।

इसी बीच डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पहले पहलवानों की मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। 

मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। 

मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं। 

मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

Must Read: चांद की धरती पर उतरा चंद्रयान-3, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :