Highlights
कोचिंग छात्रा प्रियम ने जब जहर खाया तो इस दौरान वह एक दोस्त से वॉट्सऐप पर चेट कर रही थी। छात्रा ने मैसेज में लिखा कि- उसने मुझे छोड़ दिया, अब मैं जीकर क्या करूंगी, मैंने जहर खा लिया है, गुड बाय दोस्त, बता देना उसको।
कोटा । Kota Suicide: राजस्थान में शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला शहर कोटा पिछले कुछ महीनों से सुसाइट सिटी के तौर पर चर्चा में बना हुआ है।
कोटा में फिर से एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि पुलिस ने छात्रा के सुसाइड के कारणों की छानबीन कर रही है।
लेकिन छात्रा के आत्महत्या करने मामले में आए एक नए मोड ने गुत्थी को और उलझा दिया है।
बता दें कि सोमवार को उत्तरप्रदेश के मऊ की रहने वाली 17 साल की छात्रा प्रियम सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
कोटा के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र के डकनिया रोड नंबर एक पर रहने वाली छात्रा प्रियम डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी।
छात्रा को अचानक उल्टियां होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
दोस्त को लिखे मैसेज ने उलझाई गुत्थी
कोचिंग छात्रा प्रियम ने जब जहर खाया तो इस दौरान वह एक दोस्त से वॉट्सऐप पर चेट कर रही थी।
छात्रा ने मैसेज में लिखा कि- उसने मुझे छोड़ दिया, अब मैं जीकर क्या करूंगी, मैंने जहर खा लिया है, गुड बाय दोस्त, बता देना उसको।
वहीं, छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संस्थानों पर पढ़ाई के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने कई बार मुझे फोन पर कहा था- कोचिंग में पढ़ाई के लिए काफी दवाब बनाया जा रहा है।
ऐसे में इस सुसाइड मामले में पुलिस के लिए परेशानी और बढ़ गई है। पुलिस अब इस मामले में दोनों एंगल से जांच कर रही है।
बता दें कि शिक्षा नगरी कोटा में इस साल अब तक 26 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड कर लिया है।
प्रशासन और सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के मामलों को रोका नहीं जा सका है।