जयपुर: मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शासन सचिव
Ad

Highlights

अधिकारियों एवं कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्मकाल में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा

अपरिहार्य परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से स्वीकृत किया जाएगा |

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने वर्तमान में भीषण गर्मी (extreme heat) की स्थिति को देखते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल (Drinking Water) के प्रभावी प्रबन्धन हेतु सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। यदि कोई अधिकारी एवं कार्मिक 3 दिवस से अधिक छुट्टी पर है तो उसे खारिज किया जायेगा।

ज़िले के अधिकारियों एवं कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्मकाल में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा किन्तु अति आवश्यक होने पर ज़िले का अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) अधिकतम 3 दिन का अवकाश मान्य कर सकेंगे, जिसकी सूचना मुख्यालय को देनी होगी। अत्यावश्यक परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से मान्य  किया जाएगा।

शासन सचिव ने बताया कि पीक लोड (peak load) की स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों से साझेदारी कर डेडिकेटेड फीडर (dedicated feeder) एवं पम्प हाउस की विद्युत आपूर्ति लाईनों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे, जिससे विद्युत ट्रिपिंग (tripping), फाल्ट (fault) आदि के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो सके।

जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के दौरान डायरेक्ट बूस्टर (direct booster) लगाने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं (consumers) को पेयजल उपलब्धता में समस्या आ रही है ऐसे क्षेत्रों में विद्युत विभाग के साथ साझेदारी स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल आपूर्ति (drinking water supply) के दौरान विद्युत आपूर्ति बन्द करवाये जाने की विकल्प अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

शासन सचिव ने बताया कि गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर 24x7 नियंत्रण कक्ष (control room) स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है, जो प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यरत रहेंगे।

विभाग ने प्रत्येक जिले के लिए समस्या समाधान हेतु  व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर भी विभागीय वेबसाइट (departmental website) पर जारी किए हैं जिससे शिकायत कर्ता अपनी शिकायत नाम, पता, लोकेशन (Location) और मोबाइल नंबर उस पर भेज सकते हैं। राज्य स्तर एवं जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उनकी नोडल अधिकारियों (nodal officers) द्वारा नियमित रूप से जांच (monitoring) की जाएगी।

सामान्य जनता को राहत पहुंचाने के लिए इन कंट्रोल रूम नम्बरों का विस्तृत प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

Must Read: रविवार को देश में फिर 5 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव, राजस्थान में 500 के करीब पहुंचा आंकड़ा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :