ईडी का एक्शन, दिलावर के जुबानी विस्फोट: कहा- मुख्यमंत्री के छूटने लगे पसीने, अब याद आएगी नानी

कहा- मुख्यमंत्री के छूटने लगे पसीने, अब याद आएगी नानी
Madan Dilawar
Ad

Highlights

भाजपा नेता मदन दिलावर ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि ईडी की कार्रवाई शुरू होते ही सरकार और मुख्यमंत्री के पसीने छूटने लगे हैं।  दिलावर ने राजस्थान में कार्रवाई करने के लिए ईडी को बधाई देते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री को नानी याद आएंगी। 

कोटा | अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर एक बार फिर से चर्चा में हैं।उन्होंने

अभी राजस्थान में ईडी पेपर लीक मामले में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। ऐसे में दिलावर ने कांग्रेस और सीएम गहलोत पर जुबानी हमला बोला है। 

मुख्यमंत्री के छूटने लगे पसीने 

भाजपा नेता मदन दिलावर ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि ईडी की कार्रवाई शुरू होते ही सरकार और मुख्यमंत्री के पसीने छूटने लगे हैं। 

दिलावर ने राजस्थान में कार्रवाई करने के लिए ईडी को बधाई देते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री को नानी याद आएंगी। 

अब हो रहे आश्चर्यजनक खुलासे

दिलावर ने आगे कहा कि ईडी ने राजस्थान में जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद आश्चर्यजनक खुलासे हो रहे हैं। 

ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घबराए हुए हैं और ईडी के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं। 

सीएम साब ईडी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब चाहे आप सड़कों पर आए या डंडों पर जाए। 

ईडी करेगी स्पष्ट जांच

इसी के साथ दिलावर ने ये भी कहा कि ईडी नियमानुसार कार्रवाई करेगी और स्पष्ट जांच करेगी। अब जो शिकंजे में फंसेगा, वह तो फंसेगा।

अब अगर आप ईडी के शिकंजे में नहीं फंसना चाहते हैं तो वैसे ही बता दो। 

कितने करोड़ रुपये बाबूलाल कटारा के जरिए, आपके नेताओं ने आपके मंत्रियों ने सबने खाए हैं। 

किसने बनाया बाबूलाल को आरपीएससी का मेंबर ?

अब सब सामने आ जाएगा कि आरोपी बाबूलाल कटारा को किसने आरपीएससी का मेंबर बनाया था? 

कटारा को जिसने भी मेंबर बनाया होगा उसने करोड़ों रुपये भी खाए होंगे।

तभी तो बाबूलाल कटारा के पास इतनी संपत्ति और इतनी शिकायतें होने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रर्वा शुरु नहीं की।

अब आप दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि जांच मंत्रियों और कांग्रेस के बड़े नेताओं तक नहीं जाए, इसलिए ईडी को सड़कों पर उतरेंगे की धमकी दे रहे हैं।

Must Read: इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने में राजस्थान प्रथम राज्य

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :