जालौर में बड़ा हादसा: दीवार ढहने से नीचे दबे 4 मजदूर,3 की मौके पर हुई मौत,एक मजदूर गंभीर घायल

दीवार ढहने से नीचे दबे 4 मजदूर,3 की मौके पर हुई मौत,एक मजदूर गंभीर घायल
Ad

Highlights

  • निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से मलबे में दबे चार मजदूर
  • सूचना मिलते ही सायला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया।

जालोर | दीवार ढहने से हुआ बड़ा हादसा, सायला दीवार ढहने से नीचे दबे चार मजदूर, तीन की मौके पर हुई मौत, एक मजदूर गंभीर घायल, घटना की सूचना पर सायला पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने मलबे को हटाकर मृतक मजदूर के शव को निकाल बाहर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, स्कूल में कमरा निर्माण के दौरान दीवार गिरने से हुआ हादसा, सायला थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषणा की है

घटना जालोर-राजस्थान जालौर जिले के सायला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसमें दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सायला उपखंड क्षेत्र के पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से चार मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए जिसमें तीन मजदूर की मौके पर मौत हो गई

जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद घायल को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया वही पुलिस ने मलबे के नीचे दबे अन्य मजदूरों को भी बाहर निकलवाया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस ने तीनों मृतक मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल सायला की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तीन मजदूर बाड़मेर जिले के निवासी है

जबकि एक जालौर जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार हादसे में मोहनलाल 23 वर्ष निवासी लालजी की डूंगरी, विरमाराम जाट उम्र 40 वर्ष कंगाड़ू जिला बाड़मेर, भैराराम 40 वर्ष धनाऊ बाड़मेर की मौत हो गई।वही जगदीश कुमार पुत्र भूराराम राव गंभीर घायल हो गया है जिसे अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चारों मजदूर स्कूल में चल रहै निर्माण कार्य के लिए पहुंचे थे लेकिन अचानक दीवार गिर गई जिससे मलबे के नीचे दब गए ऐसे में हादसे के दौरान तीन मजदूर की मौत हुई जबकि एक मजदूर गंभीर घायल हो गया।

Must Read: गर्मी एवं लू से हॉस्पिटलों में उमड़े मरीज , रविवार को रोडो पर टेंट नजर आए

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :