SIROHI: सिरोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गांजे से भरी बोरी ले जाते युवक को गिरप्तार

सिरोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गांजे से भरी बोरी ले जाते युवक को गिरप्तार
रोहिड़ा पुलिस
Ad

Highlights

पुलिस के सख्ती करने पर बोरी को खोलकर बताया कि इसमें गांजे के पौधे हैं। गिनती करने पर 153 पौधे मिले। जिनका वजन 9 किलो 800 ग्राम था।

सिरोही | रोहिड़ा पुलिस (ROHIDA POLICE) ने मंगलवार को आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र उबरा फली बोरी बुझ के पास गांजे(hasheesh) के 153 पौधों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरी में भरकर अवैध रूप से पौधे ले जा रहा था।
 
जानकारी के अनुसार सिरोही एसपी अनिल कुमार (KANIL KUMAR) के निर्देश पर जिले भर में चला जा रहे विशेष अभियान के दौरान रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह (JITENDRA SINGH ) ने दल सहित गश्त करते समय उबरा फली बोरी बूझ के पास पहुंचे। वहां एक व्यक्ति को एक बोरी को सिर पर रखकर तेज कदमों से जाते हुए देखकर शक के आधार पर उसे रुकवाया तो वह घबरा कर सिर पर रखी हुई बोरी को फेंक कर भागना चाहा। पुलिस ने तब तक उसको चारों ओर से घेरकर बोरी में रखे हुए सामान को दिखाने के लिए कहा।

इस पर वह घबरा कर इधर-उधर देखने लगा। पुलिस के सख्ती करने पर बोरी को खोलकर बताया कि इसमें गांजे के पौधे हैं। गिनती करने पर 153 पौधे मिले। जिनका वजन 9 किलो 800 ग्राम था। पुलिस ने गांजे के अवैध हरे पौधे जब्त करने के साथ ही बोरी उबरा फली(UbraPod) बोरीबुझ निवासी मैया राम (MEYARAM) पुत्र थावरा राम (THAVARARAM) गमेती भील (BHIL) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आरोपी से इस मामले में और पूछताछ कर रही है कि वह गांजे के पौधे कहां से लेकर आया था तथा कहां ले जा रहा था। कार्रवाई में रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार, कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, अमन कुमार, कालूराम और जितेंद्र कुमार रहे।

Must Read: सीकर: पत्नी की हत्या कर पति फरार, पुलिस कर रही है तलाश

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :